नशे की सौदागर आंटी का.. क्या है.. बीजेपी कनेक्शन..??
कांग्रेस ने साझा की तस्वीर
बीते दिनों इंदौर में पकड़ी गई नशे की सौदागर आंटी से हुई पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे हैं आपको बता दें कि मादक पदार्थों की सप्लाई में महारत हासिल कर चुकी यह आंटी अभी इंदौर पुलिस की रिमांड पर है नशे के कारोबार से जुड़े उसके इस गोरखधंधे के विषय में आरोपी महिला प्रीति जैन से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है वही महिला के गिरफ्तार होते ही उसका बेटा यश जैन फरार हो गया है। इन सबके बीच एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसमें इस बात की पुष्टि की जा रही है कि ड्रग माफिया प्रीति जैन के बेटे यश जैन की भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से काफी नजदीकियां है और इसे लेकर अब विपक्षी दल मामले को भंजाने का काम कर रहे हैं।
कौन है ये आँटी..??*नशे की सौदागर.. आँटी....* *ये है..ड्रग्स की* *चलती फिरती दुकान..*
ड्रग माफिया आंटी का बेटा है भाजपा का नेता -- कांग्रेस
इंदौर पुलिस की गिरफ्तार में आई नशे का कारोबार कराने वाली महिला प्रीति जैन का पूरा मामला अब सियासी रंग ले चुका है कांग्रेस का आरोप है कि आरोपी महिला प्रीति जैन का बेटा यश जैन भाजपा का नेता है कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने यश जैन की बहुत सी तस्वीरों को साझा किया है जिनमें से एक तस्वीर में यश जैन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दिखाई दे रहा है
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के द्वारा जारी की गई तस्वीरों में आरोपी महिला का बेटा यश जैन बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ भी दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं उसकी तस्वीर रंजना बघेल के साथ भी है बताया जा रहा है कि कई अवसरों पर बधाई देने के लिए यश जैन के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के होर्डिंग और पोस्टर भी लगाए जाते थे कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ड्रग वाली आंटी का बेटा अक्सर विदेश यात्रा भी किया करता था आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नशे का कारोबार भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही फल फूल रहा है।
*माफियाओं के लिए दहशत भरा....* *रविवार* *फिर चला पीला पंजा* *करोड़ों की संपत्ति ज़मीदोज़.*
ड्रग माफियाओं के खिलाफ सीएम का अभियान महज एक दिखावा -कॉंग्रेस
विपक्षी दल कांग्रेस में हाई प्रोफाइल ड्रग माफिया आंटी के गिरफ्तार होने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज की ताबड़तोड़ बैठक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक ओर जहां शिवराज प्रदेश में ड्रग माफियाओं पर अभियान चलाने का दिखावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ड्रग माफिया का बेटा बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ सतत संपर्क में है।
भाजपा के आयोजनों में प्रभारी और व्यवस्थापक रह चुका है.. यश जैन
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यश जैन बीजेपी के कई बड़े आयोजनों और सम्मेलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था इतना ही नहीं वह इन आयोजनों में प्रभारी और व्यवस्थापक के रूप में काम भी करता था आयोजन और सम्मेलनों को आयोजित करवाने से लेकर तमाम छोटी-बड़ी व्यवस्थाओं को करने तक का जिम्मा आरोपी महिला के बेटे यश जैन के कंधों पर था उसकी नज़दीकियां भाजपा के कई बड़े-बड़े नेताओं के साथ थी कांग्रेश द्वारा जारी की गई तस्वीरों के सामने आने के बाद बौखलाई भाजपा ड्रग माफियाओं पर कार्यवाही करने का दिखावा कर रही है
*समाधान ऑनलाइन..* *सीएम शिवराज के दिखे तीखे तेवर..* *अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश..*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.