ड्राइवर की लापरवाही बनी..
5 लोगों की मौत का कारण..
(अमित श्रीवास्तव-सिवनी)
कहते हैं कि नजर हटी और दुर्घटना घटी यह बात वाहन चालकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है और बात सब गंभीर हो जाती है जब आप हाईवे पर सफर कर रहे हो आंकड़ों की माने तो 90% सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ वाहन चालकों की लापरवाही के चलते ही होती है कई बार यह दुर्घटनाएं मामूली चोटों तक सीमित रहती हैं लेकिन कभी-कभी हल्की सी लापरवाही वाहन में सवार लोगों की मौत का कारण भी बन जाती है ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आज हम बयां करने जा रहे हैं जहां ड्राइवर की हल्की सी लापरवाही के चलते 5 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
*जानिए..ऐसा क्या हुआ कि.??* *10 सरकारी और निजी बैंक* *कर दिए गए सील..*
जानिए कहां की है घटना.. कैसे हुआ यह हादसा..
सड़क दुर्घटना का यह दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम अलोनिया टोल नाके पर घटित हुआ है जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टैंकर के पीछे जा घुसी इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वही पीछे की सीट पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी यात्री कर्नाटक के निवासी बताए जा रहे हैं
*यह दवा ले लो..तो* *रात भर पढ़ सकोगे..* *कुछ इस अंदाज में..* *बेची जा रही थी ड्रग्स..*
टोल प्लाजा में खड़े टैंकर में पीछे से जा घुसी अनियंत्रित कार
मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बने टोल प्लाजा में एक तेज रफ्तार कार टैंकर के पीछे टकरा गई जिसमें महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं घायलों का उपचार जारी है बताया जाता है कि यह सभी कर्नाटक के रहने वाले हैं प्रत्याशियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी जिस कारण वह आमंत्रित होकर टोल प्लाजा में खड़े टैंकर में जा टकराई जिसके कारण कार में सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है।
*MP के पूर्व CM* *मोती लाल बोरा का निधन..* *93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस*
मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस दुर्घटना की की जा रही विस्तृत जांच
हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप गई एक टैंकर टोल प्लाजा पर खड़ा था और टोल कटवा रहा था तभी अचानक पीछे से एक कार आई और अनियंत्रित होकर टैंकर के पिछले हिस्से में जा घुसी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टैंकर से टकराते ही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही कार में सवार 5 लोग मौके पर ही मौत के गाल में समा गए। दुर्घटना का पूरा दृश्य टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं दुर्घटना की सूचना लगते ही थाना बंडोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है कार सवार यात्रियों के पास से प्राप्त मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की मदद से पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ।
*बंदूक की नोक पर खरीदी..* *शादी की शेरवानी..* *पढ़िए अनोखी लूट की दास्तान..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार