Whatsapp जल्द ला रहा है ये खास फीचर्स..जानने के लिए जरूर पढ़ें...
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा मोबाइल धारक होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो जानकारियों के आदान-प्रदान के साथ-साथ व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने में भी इस मैसेजिंग ऐप ने अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक आज यह ऐप सभी की पहली पसंद बना हुआ यही कारण है कि इस ऐप के डेवलपर्स दी जाने वाली सुविधाओं को और भी बेहतर करने के लिए नित नए बदलाव करते जा रहे है। आइए जानते हैं कि फेसबुक अपने यूजर्स के लिए इस बार कौन सा नया फीचर लेकर आ रहा है।
आगे पढ़ें :- *देश की राजधानी में* *लॉक-डाउन-2* *वैवाहिक उत्सवों की जारी हुई गाइडलाइन..*
यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने व्हाट्सएप का नया कदम
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में तहलका मचाने वाली इकलौती ऐप व्हाट्स एप्प की ओर से हाल ही में कई फीचर्स लॉन्च किए गए है। और इन्हें टैस्ट किया जा रहा है। ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए फेसबुक की ओनरशिप वाले इस एप्प पर Archived Chats का नया वर्जन ‘Real Later’ फीचर के नाम से आ रहा है।
व्हाट्सएप्प में आने वाला ‘Real Later’ फीचर क्या है और कैसे काम करेगा, इससे जुड़े डीटेल्स जल्द सामने आएंगे। यूजर्स चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए ‘Real Later’ ऑप्शन सेलैक्ट कर पाएंगे। ‘Real Later’ फीचर की मदद से यूजर्स सेलैक्टेड चैट्स को मनचाहे वक्त के लिए mute कर पाएंगे। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह फीचर काफी हद तक Vacation Mode की तरह काम करेगा। जिसपर कंपनी काफी वक्त से काम कर रही है। मौजूदा rchived Chat ऑप्शन और नए फीचर में बड़ा अंतर यह है कि Read Later में कॉन्टैक्ट सेलैक्ट करने के बाद नया मेसेज आने पर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। जबकि चैट आर्काइव करने पर नया मेसेज आते ही नोटिफिकेशन मिलता है।
जानिए कैसे काम करेगा Read Letter?
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के मेसेजेस नहीं पढ़ना चाहते या उससे चैटिंग नहीं करना चाहते तो Read Letter ऑप्शन में कॉन्टैक्ट को ऐड करना होगा। इसके बाद किसी भी तरह का नोटिफिकेशन उस कॉन्टैक्ट की ओर से आपको परेशान नहीं करेगा। नया फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस ऐप पर बेहतर बना देगा और फालतू के मेसेजेस की वजह से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। Read Letter ऑप्शन को यूजर्स अपनी मर्जी से कभी भी इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। जल्द ही इससे जुड़े ऑफिशल डीटेल्स शेयर किए जाएंगे।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.