जुआ हो रहा था,या कोई जंग की तैयारी
जुआ फड़ में हथियारों का जखीरा देख चौक गयी पुलिस
जबलपुर में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के जुआ फड़ पर 200 पुलिस कर्मियों का छापा जुआरियों को बस में ले गए थाने, लाखों की रकम मिलने का दावा, तीन राइफल और अन्य असलहे भी जब्त हुए है
।कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर जुआ फड़ पर 200 से अधिक पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। सूत्रों का कहना है कि कई वर्षों से जुएं पड़ का काम चल रहा है थाना हनुमान ताल मैं पुलिस की मिलीभगत कहा जा रहा है
मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 3 दर्जन जुआरी भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है। थाने का गेट बंद कर पहरा है। जप्त नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलवाई गई है।
कांग्रेस नेता महाकाली मठ उनके निवास पर भानतलैया, शुक्रवार की रात लाखों का जुआ फड़ जमा हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फड़ में दस-बीस नहीं बल्कि सैकड़ा भर से अधिक लोग मोटी रकम लेकर हार-जीत का दाँव लगा रहे हैं,
विगत कुछ वर्ष पहले अभी एडिशनल एसपी दीपक शुक्ला द्वारा छापा कार्रवाई किया गया था इस बार भी एडिशनल एसपी अमित कुमार सिंह द्वारा बड़ी कार्रवाई छापा मारा गया है और बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किया गया है
तो पुलिस भी जुआड़ियों को पकड़ने पूरी तैयारी से बड़ी बसलाइन से पुलिस बल लेकर पहुंची। पुलिस की दबिश पड़ते ही ठिकाने पर भगदड़ मच गई।
फड़ में दबिश के दौरान पुलिस ने पूरे मकान की तलाशी ली तो अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस को उम्मीद भी नहीं थी कि वहाँ उसके हाथ हथियारों का जखीरा लग जाएगा। कमरों में जहाँ-तहाँ घातक हथियार रखे हुए थे।
फड़ में किसी तरह का अवरोध न हो, इसके लिए हथियारबंद कर्मचारी लगे रहते थे । छापे की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। जुआड़ियों को बस में भरकर थाने भेजने के बाद पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर ही जाँच पड़ताल और तलाशी में जुटे रहे।
जानकारी के अनुसार जुआड़ी फड़ छोड़कर छत से कूदकर भागने का प्रयास करने लगे छत से नीचे कूदते ही कई लोग हाथ-पैर चोट आई है
*कुल हथियार- 17*
1- देशी 9 एमएम कारबाईन 02 नग
2- 12 बोर डबल बेरल 02 नग
3- सपोर्टिंग राईफल 02 नग
4- 32 बोर पिस्टल 02 नग
5- एयरगन 05 नग
6- 4.5 एमएम रिवाल्वर 01 नग
7- देशी रिवाल्वर 02 नग
8- देशी पिस्टल 01 नग
*कुल कारतूस 1478 राउंड -*
12 बोर- 589 राउंड
20 सेैंटर फायर रायफल राउंड - 80 राउंड,
9 एम.एम. -80 राउंड एवं 7 खाली खोखे,
32 बोर - 560 राउंड
.22 एमएम- 120 राउंड
30.6 एमएम- 12 राउंड,
8 एमएम-1 राउंड
7 एमएम 4 राउंड
6 अन्य कारतूस
एक बडा कारतूस जिसका पीतल का बेस है तथा लाल रंग का है
*कुल मैैग्जीन 19 नग-*
32 बोर- 8 नग
315 बोर 1 नग
9 एमएम कारबाईन-3 नग
शार्टगन- 2 नग
9’ एमएम स्पेशल 02 नग,
एयर गन 2 नग,
30.6 एमएम 01 नग
*धारदार हथियार* -
खडग-01 नग
बका 01 नग
फरसा 02 नग
छोटी कुल्हाड़ी 01 नग
तथा जंगली जानवर के सींग- 02 नग
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के यहाँ लाखों का जुआ फड़ चलने की जानकारी लगते ही एएसपी अमित कुमार, सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज क्राइम ब्रांच कीऔर लाइन से बल लेकर रात करीब 11-30 बजे वहाँ दबिश देने पहुँचे। ठिकाने से करीब 60 जुआड़ियों को पकड़ा गया , जिन्हें लंबी रस्सी में एक के पीछे एक बाँधकर बस में बैठाकर थाने लाया गया। इसके साथ ही फड़ चला रहे आरोपी गजू सोनकर को भी थाने लाकर पूछताछ की गई। मौके से करीब चार से पाँच लाख रुपये की रकम, हथियार, पत्ते, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है ।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.