गांव-गांव चटाई बेचने वाला निकला..
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर..
(विकास द्विवेदी-सिंगरौली)
गली गली और मोहल्ला में फेरी लगाने वाले वैसे तो पहले से ही संदिग्ध हुआ करते थे लेकिन इस खबर के बाद फेरी लगाने वालों के प्रति आपका आप और भी सजग हो जाएंगे यह खबर सिंगरौली जिले से आ रही है जहां अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए एक बिल्कुल नया फंडा आजमाया गया है जिसके तहत मादक पदार्थ तस्कर एक बहरूपिया का भेष बनाकर गांव-गांव सामान बेचने की आड़ में अपने ग्राहकों तक मादक पदार्थ की डिलीवरी करते थे।चूंकि आम जरूरतों से जुड़े सामानों को बेचने के चलते इन पर कोई शक भी नहीं होता था लेकिन पुलिस के जागरूक मुखबिर तंत्र की बदौलत इस गिरोह का भंडाफोड़ हो सका है।
बड़ी खबर जरूर पढ़ें :- *Scindia's tongue slipped* *3 तारीख को पंजे वाला बटन दबेगा-सिंधिया*
बरगवां थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन मे बरगवां थाना प्रभारी को बड़ी सफलता मिली जब बरगवां पुलिस की टीम को अन्र्तराजयीय गांजा तस्कर से कुल 05 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त करने मे सफलता मिली।
आखिर कौन है यह आरोपी और कैसे करता था तस्करी
दिनांक 31.10.2020 मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह बरगवां ,द्वारा एक टीम बनाकर ग्राम डगा मे घेराबंदी कर आरोपी ननकू लोधी पिता सादीराम लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी दशना मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 को पकडकर तलासी ली गई जिसके कब्जे से 05 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 50000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्र. 425/2020 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस एक्ट कायम किया गया है। यहां पर यह उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा बाहर से प्लास्टिक की चटाई लाकर गांव-गांव जाकर चटाई बेचता था, तथा चटाई बेचने के आड मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी भी करता था।
आरोपी को दबोचने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाहियों मे एसआई आर,एच सोनकर, सउनि.सुरेन्द्र यादव, प्र.आर. विजय पटेल, जितेन्द्र उईके, आरक्षक अमित जायसवाल, दिलीप कन्नौज, सुरेन्द्र भुजवा, अनूप सिंह, रामसुख यादव एवं आशीष द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पढ़ना न भूलें ये खास ख़बर...
*पूर्व पार्षद सहित 4 गिरफ्तार..* *गांजे के कारोबार का भंडाफोड़..* *5 किलो अवैध गांजा जब्त..*
*पीएम स्ट्रीट वेडर योजना..* *राजू के लिए बनी वरदान..* *बंद व्यवसाय दोबारा हुआ शुरू..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार