साहब..बंदूक की नोक पर
जमीन हथिया रहे रेत माफिया..
ग्रामीण महिलाओं ने लगाई कलेक्टर से गुहार..
वे लॉ एंड ऑर्डर के साथ अपराधियों में पुलिस के खौफ की कहानी सुनाते रहे और यहां गांव में गुंडाराज कायम हो गया जहां बंदूक की नोक पर दबंग जमीन हथिया रहे हैं और विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट भी कर रहे हैं। यह कोई यूपी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाली मझौली तहसील मैं व्याप्त गुंडाराज की हकीकत बयां करने वाली दास्तान है।
हाथों में तख्ती लेकर दबंगों से छुटकारा पाने की मांग कर रहे गांव वाले..
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है जहां मझौली तहसील के ग्राम अंघोरा में गुंडाराज चरम पर है जहां दबंगों में ना तो पुलिस का खौफ है ना ही कार्यवाही का डर यही कारण है कि यहां के दबंग दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और विरोध करने पर गरीब ग्राम वासियों को बेरहमी से पीट भी रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि निकटवर्ती थाने में इसकी शिकायत ना की गई हो लेकिन रसूख और आपसी मिलीभगत के चलते इन ग्रामीणों की कहीं सुनवाई ना हुई थक हार कर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने हाथों में तख्ती लेकर कलेक्टर से मदद की गुहार की है।
*Gulabi-gaing* *गुलाबी गैंग उतरी मैदान में..* *महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा..*
महिलाओं और ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सुनाई आपबीती..
कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर संदीप जी आर से खुलकर बातचीत की इस दौरान महिलाओं और ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को बताया कि गांव के दबंग भूमाफिया एवं रेत माफियाओं का आतंक अब इतना बढ़ चुका है कि आवाज उठाने वालों को बेरहमी के साथ जानवरों की तरह मारा जा रहा है।
दबंगों के अत्याचार की कहानी बताते बताते...
रो पड़ी पीड़ित महिला..
दबंगों के आतंक से पीड़ित गांव की एक महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के रेत माफिया कंचन सिंह रोहित से हैं राहुल से हैं और अन्य दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर औरतो और बच्चों के साथ मारपीट की गई है। अपने ऊपर हुए अत्याचार की दास्तान सुनाते सुनाते पीड़ित महिला रो पड़ी और उसने बताया कि जबरन कंचन सिंह और राहुल सिंह द्वारा उनके खेत से बड़ी-बड़ी मशीनें निकाली जा रही हैं जब पीड़िता के बेटे ने फसल खराब होने का हवाला देते हुए इन दबंगों से मशीन ना निकालने को कहा तो घर में घुसकर दबंगों ने महिला और उसके बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
इधर जिंदगी मौत से लड़ रहा लड़का.. उधर दबंग बना रहे राजीनामा करने का दबाव..
गौरतलब हो कि पीड़िता के पुत्र पर जानलेवा हमला होने के बाद कंचन सिंह को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके अन्य साथी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकाते हुए जान से मार दिए जाने की बात कह रहे हैं दबंगों द्वारा लगातार पीड़ित महिला पर राजीनामा किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि वह पिछले 1 हफ्ते से ग्रामीणों के साथ एसपी और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है उसके बावजूद भी उसे कोई न्याय नहीं मिला ना ही दबंगों पर कोई कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर पीड़िता का बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
गांजे की तस्करी का ऐसा नायाब आईडिया जिसने जिलेभर की पुलिस को चौंका दिया... पढ़िए यह खास खबर
अपर कलेक्टर दिया कार्यवाही का आश्वासन
दर-दर भटकने के बाद आखिरकार ग्रामीणों और पीड़ित परिवार पर जिम्मेदार अधिकारियों की नजर पड़ ही गई। एक-एक करके अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के सदस्यों की शिकायतों को सुना और फिर मामले की विशेष जांच करने का आश्वासन दिया उन्होंने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है कि उन्होंने जो शिकायत दबंगों के खिलाफ दी है उसी शिकायत के आधार पर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
ख़ास ख़बर..वन्य प्राणियों की तस्करी के लिए बकायदा सोशल मीडिया में किया जा रहा था प्रचार-प्रसार
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.