गौ रक्षा संकल्प हेतू..
गौ केबिनेट का गठन..
संत समाज और गौ रक्षा के लिए सदैव संकल्पित मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में पुनः परचम लहराते हुए अपनी प्राथमिकता के हिसाब से एक बार फिर से प्रदेश की गौ माताओं की रक्षा के लिए गो कैबिनेट का गठन किया है। लेकिन इस बार गौ कैबिनेट को पहले से ज्यादा प्रभावी और ताकतवर बनाया जा रहा है ।जिसमे की पांच विभाग को शामिल किया गया है,गौ कैबिनेट के गठन होने पर गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने खुशी जताई है।
गोपा अष्टमी में होगा "गौ कैबिनेट" का आगाज...
बैठक को लेकर प्रदेशभर के गौ भक्तों में खुशी का माहौल
गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद महाराज ने बताया कि इस बैठक को लेकर प्रदेश भर के गौ भक्तों मैं खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके अपने को लेकर प्रमुख तथ्य यह भी है की प्रदेश भर में विभिन्न तरीके से गौ शाला चला रहे गौ भक्त इस बैठक में उपस्थित होंगे। साथ ही गौ अभ्यारण्य को लेकर आने वाली चर्चा मैं अपना विचार रख पाएंगे।
इस बैठक में कृषि,गृह,पंचायत,पशुपालन,वन विभाग और राजस्व विभाग के मंत्री और सचिव शामिल होंगे जो कि गौ भक्तों के साथ बैठकर कार्य योजना बनाएंगे।
कमलनाथ सरकार ने की थी कोशिश.....
गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वरा नंद महाराज ने कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में जो गौशालाओं के लिए काम हुए थे उसकी भी तारीफ की उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कमलनाथ ने 15 माह के कार्यकाल में कुछ गौ शाला जरूर बनवाई थी पर गौशालाओं को बनवाने के बाद कमलनाथ या फिर उनके किसी मंत्रि ने गौ शाला जाकर उसकी दशा नहीं देखी,उन्होंने कहा कि सिर्फ गौ शाला बनाने बस से गायों की रक्षा नहीं हो जाती है।
सिर्फ चर्चा न हो उस पर काम भी हो...
गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने कहा कि गौ कैबिनेट का गठन निश्चित रूप से होना गायों की रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा पर यह गौ कैबिनेट का गठन सिर्फ चर्चा तक ही सीमित ना रहे इस पर व्यवहारिक रूप से काम भी होना अति आवश्यक है जिससे कि गाय की न सिर्फ रक्षा हो बल्कि गाय सड़को पर भी नही दिखेगी।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.