Donald Trump की नीतियों को सिमटाने...
योजना बना रहे Joe Biden
जानिए क्या है रणनीति..??
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जो बाइडेन पिछले चार वर्षों में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में से कुछ को बदलने के लिए कार्यालय के पहले दिनों में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
वाशिंगटन की रिपोर्ट मुताबित बाइडेन की योजनाओं से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ नीतियों को बदलने के लिए कार्यभार संभालने के बाद कार्यकारी आदेशों की झड़ी लगाने पर चर्चा कर रहे हैं।
पेरिस जलवायु समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर से शामिल होने और यात्रा प्रतिबंध को रद्द करने के बारे में भी चर्चायें हुईं हैं.
सूत्रों के अनुसार, बाइडेन के एजेंडे को लागू करने के लिए कार्यकारी आदेश जारी करना केवल एक जरिया है और उनकी प्राथमिकता कांग्रेस के साथ काम करने की होगी.
बाइडेन आधिकारिक रूप से सोमवार को अपने कार्यकाल का शुभारंभ करेंगे और अपने कोरोनो वायरस टास्क फोर्स काे भी एक नाम देंगे, जिसका उन्होंने अपने स्वीकृति भाषण में उल्लेख किया है.
बाइडेन ने शनिवार रात को कहा, “हमारे काम की शुरुआत कोविड के नियंत्रण में होने से होती है. सोमवार को मैं प्रमुख वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के एक समूह का नाम संक्रमण सलाहकार के रूप में बाइडेन-हैरिस कोविड योजना लेने में मदद करने और इसे एक एक्शन ब्लूप्रिंट में बदलने में मदद करूँगा, जो जनवरी 2021 को शुरू होगा।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.