पूर्व मंत्री के आरटीओ आंदोलन पर..
संगठन की नाराजगी..
हरेन्द्रजीत सिंह (बब्बू) को मिला
अनुशासनहीनता का नोटिस..
तो..क्या अब थम जाएगा
आंदोलन..??
आगे पढ़ें....*मुसीबत में Computer baba* *अवैध आश्रम ज़मीदोज़* *विरोध करने पर हुई जेल*
पहले समझते हैं आखिर क्या है पूरा मामला
वैसे तो इस पूरे मामले के पीछे वजह कुछ और ही है लेकिन आधिकारिक तौर पर हुई पुष्टि के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी निवासी प्रिंस भसीन ने बताया कि विगत दिनों उनके द्वारा खरीदी हुई मोटरसाइकिल को वे अपने नाम कराने के लिए आरटीओ कार्यालय गए थे। जहा पूरे कागजात होने के बाद भी आरटीओ संतोष पॉल ने 2000 हजार रुपये मांगे ।वही जब पैसे नही देने की बात कही गयी तो आरटीओ संतोष पॉल ने प्रिंस भसीन से गाली गलौच कर भगा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने माढ़ोताल थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्यवाही के न होने के चलते पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू और सिख समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा बाकायदा आरटीओ कार्यालय के बाहर मंच लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया।
खबरों में आगे हैं...*93 वे के हुए आडवाणी* *मोदी ने पैर छूकर दी शुभकामनाएं...*
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री ने लगाए थे,आरटीओ पर सनसनीखेज आरोप
आरटीओ कार्यालय के बाहर बीच सड़क में सिख समाज के साथ धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने कहा कि संतोष पॉल के कारण पूरे आरटीओ में अवैध वसूली का काम चल रहा है,गरीब जनता के ऊपर झूठे केस बना कर उन्हें जेल भिजवाया जा रहा है,,वही आरटीओ से प्रताड़ित होकर लोग जहर खा रहे है ,बावजूद इसके उसके ऊपर कोई कार्यवाही नही हो रही है। बाईपास मार्गो में आरटीओ के इशारे पर जमकर वसूली की जा रही है। इसी के साथ साथ पुराने भी कुछ प्रकरणों को लेकर पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने आरटीओ संतोष पाल पर निशाना साधा है। उन्होंने जबलपुर आरटीओ के निलंबन की मांग की है साथ ही चेतावनी दी थी, अगर जल्द कारवाही नही होती है तो नेशनल हाइवे को जाम कर आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व मंत्री के आरोपों पर आरटीओ संतोष पाल ने दिया जवाब
इस पूरे मामले को लेकर पार्टी संगठन ने पूर्व मंत्री पर जताई नाराजगी
क्योंकि पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और कहीं ना कहीं इस पूरे मेलोड्रामा में पार्टी का नाम विशेष रुप से उछल रहा है जिसे लेकर प्रदेश संगठन द्वारा काफी नाराजगी जताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के इस आरटीओ आंदोलन को लेकर ना तो संगठन को कोई खबर थी और ना ही किसी भी प्रकार के प्रदर्शन के पूर्व संगठन से कोई अनुमति या राय ली गई थी जिसे लेकर संगठन अब इस पूरे मामले को अनुशासनहीनता से जोड़ रहा है और इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जबलपुर जिला अध्यक्ष को कार्यवाही किए जाने के आदेश भी दिए हैं।
पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह को पार्टी का कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
भाजपा नेता पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के द्वारा बिना संगठन की अनुमति के आंदोलन करने और लगातार अनुशास हीनता करने के कारण संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरुआ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर ने तीन दिन में कारण बताने का नोटिस जारी किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने दी नोटिस की जानकारी
श्री ठाकुर ने बताया कि संगठन के निर्देश पर पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को तीन दिन में कारण बताने का नोटिस जारी किया गया है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.