ट्रेक्सपर्ट/एडवेंचर सपोर्ट
एंड ट्रैकिंग एसोशिएशन्
को किया गया सम्मानित
साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं के अंदर एडवेंचर गेम के साथ उन्हें ट्रैकिंग के नए हुनर सिखाने वाली अग्रणी संस्था ट्रेक्सपर्ट/एडवेंचर सपोर्ट एंड ट्रैकिंग एसोशिएशन् के डायरेक्टर एवं 21 बच्चों को संस्कारधानी का नाम रोशन करने के लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि इस संस्था द्वारा जबलपुर में साहसिक खेलों को लेकर एक नया ही कीर्तिमान बनाया गया है और इस संस्था के खेमे में कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सम्मान शामिल है।
हिमालयन ट्रैकिंग एक्सपीडीशन भृगु लेक मनाली 2020 में शहर के बच्चों ने मारी बाजी
ट्रेक्सपर्ट/एडवेंचर सपोर्ट एंड ट्रैकिंग एसोशिएशन् जबलपुर के द्वारा आयोजित नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग एक्सपीडीशन भृगु लेक मनाली 2020 का आयोजन किया गया था। यह छह दिवसीय आयोजन 3 नवंबर से 8 नवंबर तक था। इस आयोजन में शहर के 21 बच्चों ने विषम परिस्थितियों में अपनी शारीरिक क्षमता का किस तरह से प्रयोग कर सफलता हासिल की जा सकती है और किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है । इन बातों का अनुभव करते हुए ट्रैकिंग की कई बारीकियों को समझा।
शहर के 21 बच्चों ने 14500ft की ऊंचाई मे देश का झंडा लहराया
ट्रेक्सपर्ट/एडवेंचर सपोर्ट एंड ट्रैकिंग एसोशिएशन् के मार्गदर्शन में जबलपुर से 21 बच्चो ने भाग लिया प्रशांत मसीह,अंकित सेन,अंकिता रजक, आशना खान, प्रेरणा सिंह, शुभम रजक, दुर्गेश, प्रकाश, आदित्य नारंग, संजय,आदित्य कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, नारायण, भूपत, सौरभ लोधी, देव, अभिषेक,शाक्षी,गगन, अंजू डुमरे,और मोहित आदि ने मिलकर सफलता पूर्वक 14500ft ऊंचाई मे देश का झंडा लहराया।
माइनस 20 डिग्री की कठिन परिस्थितियों में बच्चों ने पूरा किया टास्क
ट्रेक्सपर्ट/एडवेंचर सपोर्ट एंड ट्रैकिंग एसोशिएशन् जबलपुर के डायरेक्टर प्रशांत कुमार मसीह ने बताया की ये इस सीजन की पहली टीम थी। जिसने माइनस 20° c जैसी कठिन परिस्तिथि मे भी ट्रैक को सफलता पूर्वक सबमीट कीया है । गौरतलब हो कि साहसिक खेलों में रुचि रखने वाली जबलपुर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए वर्ष भर इस संस्था द्वारा अनेकों आयोजन किए जाते हैं जहां शहर के बच्चों को ना केवल एक रोमांचक प्लेटफार्म मिलता है बल्कि उनके अंदर के साहस और संघर्ष को भी विकसित होने में मदद की जाती है।
अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किए गए बच्चे
स्मार्ट सिटी जबलपुर और ट्रेक्सपर्ट दवारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी मे जबलपुर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी कमिश्नर श्री सम्भव आयाची, NCC मेजर अरूंधति पटेल, एनओ प्रिया मसीह, महाकौशल कीडा परिषद श्री प्रशांत मिश्रा, एनओ श्री इमरान, एनओ राजीव कुमार सेकटरी एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड ट्रैकिंग एसोसिएशन जबलपुर कुमारी रेखा, स्मार्ट सिटी प्रशासनिक सहायक शैलजा सुल्लेरे,NIEM विपुल पांडे, युवा ट्रैफिक फ़ोर्स टीम आदि ने आज ट्रैकिंग से लौटे बच्चो को सर्टिफिकेट और मैडल से सम्मानित किया और साथ ही साथ ट्रेक्सपर्ट के डिरेक्टर प्रशांत कुमार मसीह को अवार्ड से सम्मानित किया ।
*नाकारा पति को नसीहत देना* *पत्नी को पढ़ा महंगा..* *पत्नी के गले में किया चाकू से वार*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.