नाकारा पति को नसीहत देना
पत्नी को पढ़ा महंगा..
पत्नी के गले में किया चाकू से वार...
कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के साथ सामंजस्य और सुख दुख में एक दूसरे के साथ देने का होता है जहां दोनों को जीवन की हर परिस्थिति में एक दूसरे से सलाह मशवरा कर विपत्ति का सामना करना होता है लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें नाकारा पति को कामकाज की सलाह देना पत्नी को इतना महंगा पड़ गया कि अभी वह अस्पताल में घायल अवस्था में पड़ी है और अपना उपचार करवा रही है आइए जानते हैं कि ऐसी क्या परिस्थिति थी जो पति पत्नी के बीच अप्रिय घटना घट गई।
कहां का है मामला क्या है घटना
मामला मध्य प्रदेश के विदिशा से है जहां सिविल लाइन थाना अंतर्गत एमपी नगर में रहने वाली नीलम गुप्ता को जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल होने के कारण भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि बातों ही बातों में उसके पति संतोष गुप्ता ने पत्नी के गर्दन और हाथ में धारदार चाकू से हमला कर उसे घायल किया है। हालांकि घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी लेकिन वर्तमान में चिकित्सकों की देखरेख में महिला खतरे से बाहर है।
*Netflix के दीवानों के लिए खुशखबरी* *ऐसे उठा सकते है..फ्री में लुत्फ..*
आखिर किस बात के चलते हुई यह घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है जहां 35 वर्षीय महिला नीलम गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका पति संतोष गुप्ता ज्यादातर अपने माता-पिता के साथ दूसरे घर में ही रहता है सोमवार की सुबह जब वह घर आया तो पति और पत्नी के बीच में घर के गुजर-बसर के लिए पैसे को लेकर बातचीत होने लगी क्योंकि पति कुछ काम धाम नहीं करता इसलिए पत्नी नीलम गुप्ता ने अपने पति को कामकाज करने और परिवार को पालने की नसीहत दे डाली यह बात पति संतोष गुप्ता को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी जेब से एक छोटा सा चाकू निकालकर नीलम के हाथ और गर्दन पर प्रहार करना शुरू कर दिया।
*अगर जेल नहीं है जाना..* *तो मास्क जरूर लगाना..* *मास्क ना लगाने पर 1216 को हुई जेल*
पड़ोसियों की मदद से घायल नीलम को पहुंचाया गया अस्पताल
पति और पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया घटना में पत्नी नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई वही आपसी झगड़े को सुनकर आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए। नीलम के गद्दार और हाथ से काफी अधिक मात्रा में खून बह चुका था जिससे घबराकर पति मौके से फरार हो गया। वही पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल नीलम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां उपचार के दौरान नीलम के गले में तीन टांके लगाए गए हैं।
*प्यारे मियां के आशियाने पर* *निगम का चला बुलडोजर* *घर मे मिली-आपत्तिजनक-सामग्री*
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्यवाही की शुरू
नीलम गुप्ता के साथ हुई घरेलू हिंसा की खबर लगते ही निकटवर्ती थाने की पुलिस तत्काल ही अस्पताल पहुंच गई। पुलिस द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन करते हुए पीड़िता नीलम के बयान दर्ज किए गए सिविल लाइन थाना के प्रधान आरक्षक आर एन चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि घायल महिला के बयान लिए जा चुके हैं बयान में घायल महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं मामला विवेचना में लिया जा चुका है जिसकी जांच की जा रही है।
*फिर गरमाया* *TRP SCAME का मामला* *E.D ने दर्ज की मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत*
लोगों के घर बर्तन मांज कर दो बेटियां पाल रही है पीड़िता नीलम.
पीड़िता नीला मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है। जिसका विवाह 10 साल पहले विदिशा में रहने वाले संतोष गुप्ता से हुआ था नीलम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है शादी के बाद से ही अक्सर उसका पति संतोष उससे मारपीट करता था और घर से भगाने की धमकी भी दिया करता था वह ज्यादातर अपने माता-पिता के साथ दूसरे ही घर में रहता है वहीं नीलम लोगों के घरों में रोटी बनाने सफाई करने और बर्तन मांजने का काम करती है और इन्हीं काम से मिलने वाले पैसों से वह अपनी दो बेटियों का पालन पोषण भी कर रही है नीलम ने बताया कि यहां उनके परिवार का कोई भी नहीं है पुलिस प्रशासन द्वारा घायल नीलम के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिन्हें पहुंचने में 1 से 2 दिन लग सकते हैं।
*सेना की वर्दी पहन बन गया मेजर* *और कि करोड़ों की ठगी* *जानिए कौन है यह..??* *9वीं पास नटवर लाल..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार