गुलाबी गैंग उतरी मैदान में..
महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर
खोलने की घोषणा..
महिला सशक्तिकरण के लिए सदेव कार्य करने वाली संस्था "गुलाबी गैंग" इन दिनों हो रहे महिला अत्याचारों को लेकर काफी आक्रोशित है हमेशा से नारी के सम्मान और हक की लड़ाई लड़ने वाली गुलाबी गैंग एक बार फिर से दमन कार्यों को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है गुलाबी गैंग के कारनामों से हम सभी वाकिफ हैं और जानते हैं कि कैसे महिलाओं के समूह ने एकजुट होकर ना केवल महिलाओं को साक्षर किया बल्कि उन्हें अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार भी किया।
महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा
छिंदवाड़ा जिले के आनंद नगर में गुलाबी गैंग द्वारा नवीन संगठन का निर्माण पर एक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन के दौरान आनंद नगर में शराबबंदी जुआ व सट्टा के खिलाफ रैली निकालकर विद्रोह प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन व सहयोग प्राप्त हुआ ।
गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दीपावली के बाद छिंदवाड़ा शहर के अंदर प्रत्येक वार्ड में शीघ्र ही गुलाबी गैंग का गठन किया जाएगा।
आयोजन में नवीन पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर उन्हें दायित्व पर गए । जिसमें किरण महोबे जी को शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई वही युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बादल भरद्वाज को सौंपी गई है।
इस आयोजन के दौरान गुलाबी गैंग का पहला महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा भी की गई जिसमें प्रतीक ठाकुर क्लीनर की भूमिका अदा करेंगे और उनका नाम संगठन में गुलाबी गुरु के नाम से जाना जाएगा। इस कार्यक्रम में चौरई ,सौसर
बड़कुही ,पांडुरना के महिला कमांडर भी शामिल हुए। वही कार्यक्रम का समापन महिला सीएसपी श्री शैलजा पटवा जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जानिए कहां खोला जाएगा महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण केंद्र गुरैया रोड राजनगर वर्मा भवन से संचालित किया जाएगा। दीपावली के बाद राष्ट्रीय कमांडर श्रीमती संपत पाल जी के द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से गांव व जिले के हर क्षेत्र हर शहर के स्कूल व कॉलेजों में सप्ताह में 2 दिन ट्रेनर प्रशिक्षण देने जाएंगे।
6 साल की बच्ची से लेकर 40 साल की महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
जब तक स्कूल और कॉलेज नहीं खुल रहे हैं तब तक राजनगर व ग्राउंड के माध्यम से प्रशिक्षण चलाया जाएगा। यह प्रशिक्षण 6 वर्ष की बालिका से लेकर 40 वर्ष की महिलाओं तक को दिया जाएगा। इसके लिए 3 सप्ताह फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।उसके बाद प्रति एक बच्चियां महिला को ₹100 की फीस के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी।
जो भी लड़कियां या महिलाएं इस प्रशिक्षण को लेना चाहे वह इस नंबर पर संपर्क करें
9340202082 व 9826817422
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.