ये क्या हो रहा है..??
लड़की ने लड़के को प्रेमजाल में फंसा कर बनाया बंधक,परिजनों से मांगी 7 लाख की फिरौती...
(अमित पांडेय-इंदौर-धार)
आपने अक्सर प्यार में दगाबाजी कर लड़कियों को ब्लैकमेल करने , या फिर अगवा (अपहरण)कर परिजनों से पैसे ऐंठने वाले युवकों के विषय मे तो कई बार सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिससे आपको काफी हैरानी हो सकती है। दरअसल यह कहानी नायक नहीं बल्कि नायिका प्रधान है। इस कहानी में एक लड़की ने युवक को प्रेम जाल में फंस कर न सिर्फ उसे बंधक बनाया बल्कि उसके परिजनों से लाखों की फिरौती की माग भी की। फिरौती न देने के एवज में लड़के को जान से मार देने की धमकी भी दी गयी। पीढित परिजन फिरौती की रकम लेकर भी पहुंच गए। तभी अचानक पहुंची पुलिस ने युवती का सारा प्लान फेल कर दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.....
*नाकारा पति को नसीहत देना* *पत्नी को पढ़ा महंगा..* *पत्नी के गले में किया चाकू से वार*
कहां की है घटना कैसे हुई वारदात
यह पूरी घटना मध्यप्रदेश के धार जिले में घटित हुई है जहां प्यार के जाल में फंसा कर एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर ना केवल प्रेमी को बंधक बनाया बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की इसके बाद युवती ने प्रेमी को छोड़ने के एवज में उसके परिजनों से ₹700000 की फिरौती मांगी और फिरौती ना देने के एवज में लड़के को जान से मार देने की धमकी भी दी घबरा युवक ने अपने परिजनों को फोन का ₹700000 भी मंगा लिए लेकिन इसी बीच कहीं से पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने दबिश देते हुए दो अपराधियों सहित फिरौती की रकम जप्त कर ली।
यहां विस्तार से समझे पूरा मामला..
दरअसल पूरा मामला प्रेम जाल में फंसा कर पैसे ऐंठने का है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाली नायिका इंदौर की रहने वाली है जिसका नाम मोनिका बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका नामक युवती ने रतलाम के बिल पार्क में रहने वाले बंसी लाल पाटीदार को पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसका विश्वास जीतते हुए उस से नजदीकियां बढ़ा ली। बीते दिनों युवती ने मुलाकात के बहाने युवक बंसीलाल को एक सुनसान घर में बुलाया। लेकिन बंसीलाल को यह अंदाजा भी नहीं था की युवती से उसकी यह मुलाकात आने वाले समय के लिए काफी यादगार होने वाली है और वह युवती के बनाए हुए जाल में फंसते हुए खुद ब खुद अगवा होने जा पहुंचा। युवती द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत पहले से ही उसके साथी उक्त जगह पर मौजूद थे जहां पर युवक के पहुंचते ही उसे बंधक बना लिया गया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
*मध्यप्रदेश में बढ़ सकती है..* *नेटफ्लिक्स की मुश्किलें..* *Netflix-problems-may-increase-in-MP*
युवती ने प्रेमी को छोड़ने के एवज में मांगी 7 लाख की फिरौती
प्रेम जाल में फंसे युवक को अगवा करना काफी आसान हो चला था क्योंकि युवक खुद ही युवती के बताए हुए स्थान पर जा पहुंचा इसलिए युवती को अपहरण करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी युवक के पहुंचते ही युवती और उसके अन्य साथियों ने मिलकर युवक को बंदी बना लिया और उसे छोड़ने के एवज में ₹700000 की फिरौती भी मांगी परेशान युवक ने अपनी बुआ के बेटे को फोन किया और फिरौती की रकम लेकर धार के घोड़ा चौपाटी पर आने को कहा इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस को खबर दी गई तो बंधक बंसीलाल को जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस की सूझबूझ से दबोचे गए अपहरणकर्ता..
जैसे ही पीड़ित बंसीलाल ने अपने बुआ के बेटे राजा राम को ₹700000 की फिरौती की रकम लेकर आने को कहा वह काफी परेशान हो गया उसने गुप्त रूप से पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करते हुए पूरे मामले को समझाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए धार जिले के एसपी आदित्य प्रताप सहने एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की जैसे ही राजाराम फिरौती की रकम को लेकर अपहरणकर्ताओं के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने रकम देने के पहले ही दो बदमाशों को रंगे हाथों दबोच लिया।
*बीरबल की खिचड़ी हो गया..* *छपारा-आदेगांव का निर्माणाधीन पुल..* *जानिए कब बनकर होगा तैयार..??*
पुलिस दबिश में हथियार और मोबाइल सहित ₹900000 का सामान जप्त, मुख्य सरगना हुई फरार
पुलिस की सर प्राइस रेट में रंगे हाथों पकड़े गए बदमाशों से फिरौती के 7 लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस , तीन मोबाइल फोन और तकरीबन ₹900000 का सामान जप्त किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने अन्य साथी व अपहरण की साजिश रचने वाली मुख्य सरगना मोनिका के विषय में जानकारी दी। दबिश के दौरान प्लान को फेल होता देख इस अपहरण की मास्टरमाइंड युवती मोनिका अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गई। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार