खेत में फैला बिजली का तार बना
किसान की जिंदगी का काल
(हाशिम खान - छपारा)
भले ही हम आधुनिकता के युग में जी रहे हो लेकिन आज भी भारत का किसान आधुनिकता की राह तलाश रहा है। हम सबको अपनी पैदावार से तृप्त करने वाला किसान फसल पैदा करने के दौरान अनेकों जोखिमों से गुजरता है। यह जोखिम इतने खतरनाक होते हैं कि महज एक पल में सावधानी हटने पर कभी कबार जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसी ही एक लापरवाही एक किसान के साथ हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह अपने खेत में सिंचाई करने गया हुआ था इस दौरान खेत से गुजरने वाले तारों के जाल में से कोई एक तार कटा हुआ था जिस के संपर्क में आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खेत में फैले बिजली के तारों की चपेट में आने से किसान की मौत
मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा से है जहां अपने खेत में सिंचाई कर रहा किसान की बिजली की तारों की चपेट में आ गया। गौरतलब हो कि अक्सर किसानों को अपने खेतों तक विद्युत व्यवस्था जारी रखने के लिए अस्थाई रूप से तारों का जाल बिछाना पड़ता है। और खुले में पड़े इन तारों मैं अक्सर कट लग जाने के कारण इनसे करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ठीक है ऐसा ही गोधना ग्राम के किसान पुनाराम इनवाती के साथ हुआ। किसान अपने खेत में सिंचाई का काम कर रहा था। इस दौरान खेत की मेढ़ पर फैले तारों के जाल मैं से कोई तार कटा हुआ था। सिंचाई के दौरान पानी पड़ने से अचानक करंट फैल गया और उसी करंट की चपेट में आने के कारण किसान पुनाराम की मौत हो गई।
आनन-फानन में किसान को ले जाया गया अस्पताल चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
किसान को करंट लगने की घटना के तत्काल बाद क्षेत्रीय लोग और परिजनों के माध्यम से निकटवर्ती अस्पताल तक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया इस पूरी घटना को लेकर किसान के परिवार में मातम का माहौल निर्मित हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.