सेना की वर्दी पहन बन गया मेजर
और कि करोड़ों की ठगी
जानिए कौन है यह..??
9वीं पास नटवर लाल..
![]() |
Add caption |
पूरा संसार अनोखे नटवरलालों से भरा पड़ा है। जो कि अपने शातिर दिमागों और अपनी हैरतअंगेज परफॉमेंस के जरिये आम तो आम कई खास लोगों को भी बेवकूफ बना डालते है।आंकड़ों पर नजर डालें तो हर चौथा इंसान कभी न कभी ऐसे नटवरलाल के चंगुल में फंस ही जाता है। और जब तक उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता है तब तक वह कहीं दूर जा चुका होता है। आज की कहानी में हम ऐसे ही एक नटवरलाल का जिक्र करने जा रहे है। जिसने सेना का मेजर बनकर 17 परिवारों से करोड़ों की ठगी का कारनामा किया है।
*जनसंपर्क सहायक संचालक पर चला* *राज्य सूचना आयोग का चाबुक* *RTI को हल्के में लेना पड़ा भारी...*
हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा सेना का फर्जी मेजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध को अपनी हिरासत में लिया है जो खुद को सेना का बड़ा अफसर बता कर शादी की बात चलाकर लड़की पक्ष से करोड़ों की ठगी किया करता था। जानकारी के मुताबिक इस शख्स के द्वारा अब तक 17 महिलाओं और उनके परिवार से 6.61 करोड़ की धोखाधड़ी की है।बहरहाल 42 वर्षीय यह नटवरलाल हैदराबाद पुलिस की हिरासत में है। जिससे सघन पूछताछ की जा रही है।
आखिर कौन है ये नटवरलाल..??
![]() |
Natwarlal |
फर्जी मेजर से जप्त की सेना की वर्दी और नकली पिस्टल
सेना की फर्जी वर्दी पहनकर और फराटे दार इंग्लिश बोलते हुए भोले भाले परिवारों को अपने जाल में फंसाने वाले श्रीनिवास चौहान को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ।उसके पास से प्रयोग की जाने वाली नकली 3 पिस्टल, सेना की 3 जोड़ी वर्दी ,एक फर्जी आर्मी आई कार्ड और कुछ फर्जी दस्तावेज जप्त किए हैं इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास मिले ₹85000 के अलावा 3 कारें भी जब तक की है।
देखिए कैसे एक महिला की हाथ की सफाई सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पलक झपकते ही उड़ा दी सोने की मोटी चेन
9वी पास नटवरलाल ने बनाया पढ़े लिखो को बेवकूफ
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का यह फर्जी मेजर 9वी कक्षा तक पढ़ा है लेकिन उसके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की जुगाड़ वाली डिग्री भी है। आरोपी की पत्नी का नाम अमृता देवी है। इस फर्जी नटवरलाल का एक बेटा भी है, जोकि इंटरमीडिएट फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। उसका परिवार इस समय आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहता है। लेकिन वह खुद हैदराबाद आकर सैनिकपुरी जवाहर नगर में रहने लगा उसने अपने परिवार को बताया कि उसे इंडियन आर्मी में नौकरी मिल गई है और वह मेजर बन गया है
शादी योग्य लड़की वालों के परिवार को ढूंढ कर बनाता था शिकार
ज्ञान पूछताछ के बाद हासिल हुई जानकारी के अनुसार आरोपी ने श्रीनिवास चौहान के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था जिसमें उसने अपनी जन्मतिथि 12/7/1979 की जगह 27/7/1986 दर्ज कराई है। पूछताछ में पता चला कि वह मैरिज ब्यूरो या अपने परिचितों के जरिए ऐसे परिवारों को खोजता था जिन्हें अपनी बेटियों की शादी करनी होती थी इसके बाद वह अपने नकली आर्मी आई कार्ड फोटो और खिलौने वाली पिस्टल के सहारे उन्हें अपने जाल में फंसा कर जॉब दिखाता था वह खुद को पुणे नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएट बताता था और आर्मी की हैदराबाद रेंज का मेजर बताते हुए अपने बेटे से शादी करवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था।
हो जाइये सावधान...*65 वर्षीय वृद्ध ने बनाया..* *5 साल की मासूम को..* *अपनी हवस का शिकार..*
ठगी के पैसों से जुटा रखे थे ऐसो आराम के साधन
सेना की फर्जी वर्दी और अपने बोलचाल के ढंग से लड़की वालों के परिवारों को प्रभावित करने वाला 9वी पास यह फर्जी मेजर पहले तो अपने बेटे की शादी के लिए लड़की वालों से बातचीत तय करता था और फिर शादी कराने के एवज में मोटी रकम की मांग करता था इसके झांसे में फस कर लड़की वाले अकसर इसे मोटी रकम दे दिया करते थे और सोचते थे कि उनके परिवार की बेटी का रिश्ता एक रुबाबदार सेना के मेजर के बेटे से होने जा रहा है। लड़की वालों से ठगी कर जुटाए गए पैसों से आरोपी ने सैनिकपुरी में एक मकान तीन कारें और ऐसो आराम के कई संसाधन जुटा रखे थे।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.