अगर जियो का रिचार्ज करवाना है तो
जरूर देखें Jio के जबरदस्त प्लान..
साल भर की वैलिडिटी के साथ
मिलेंगे ये फायदे...
नई दिल्ली।
मोबाइल फोन की दुनिया में तहलका मचाने वाले रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए ऑल इन वन प्लान्स शुरू किए है। बार-बार रिचार्ज की झंझट से अपने ग्राहकों को छुटकारा दिलाते हुए और भी बेहतर सेवाएं देने के लिए रिलायंस जियो ने इन प्लांस को लॉन्च किया है ।इन प्लान्स को लेने के बाद प्रीपेड यूजर्स को अब हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि रिलायंस जियो के ये सभी प्लान 336 दिन तक वैलिड रहेंगे। रिलायंस जियो ने तीन जबरदस्त प्लान के जरिए त्योहारों में अपने उपभोक्ताओं को एक नई सौगात दी है । रिलायंस जियो के ऑल इन वन प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये में उपलब्ध है। इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी तो मिलेगी ही साथ में अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा।
*आखिर क्यों चीन और रूस ने नहीं दी* *Joe Biden को बधाई...*
Reliance Jio
का 1,001 रुपये का प्लान :
जियो फोन के 1,001 रुपये वाले में प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा। इसके साथ पूरे साल के लिए 49GB का 4G डेटा मिलेगा। जिसकी डेली लिमिट 150MB होगी। इस प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है।
Reliance Jio
का 1,301 रुपये का प्लान :
जियो फोन के 1,301 रुपये के प्लान में प्रीपेड यूजर्स को एक साल के लिए 164GB का 4G डेटा रोजाना 500MB डेटा लिमिट के साथ मिलेगा। वहीं यूजर्स को इस प्लान में नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट का FUP और 100 फ्री एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा। यह प्लान भी 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
Reliance Jio
का 1,501 रुपये का प्लान :
जियो के इस प्लान की कीमत 1,501 रुपये है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1।5GB डेटा मिलेगा। जिसका सीधा मतलब है कि जियो 336 दिन के लिए यूजर्स को कुल 504GB डेटा देंगा। इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग के साथ नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट का बेनिफिट भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी मिलेगा।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.