
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी उस शख्स को डांटते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसने फोन किया था. कहा जा रहा है कि वरुण गांधी को एक ऐसे शख्स ने फोन किया था, जो कि शराब का तस्कर है।
*भाजपा प्रत्याशी का दिग्विजय पर प्रहार* *कहा-दिग्विजय के घर .. बहु पहले आ गयी..सास बाद में...*
एक तरफ वरुण गांधी हैं और दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश की आवाज है. इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि वरुण गांधी बेवक्त फोन करने पर भड़क जाते हैं और कहते हैं, 'मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं.' दरअसल, वरुण गांधी को फोन करने वाले शख्स सर्वेश के घर रात में पुलिस ने छापा मारा था. छापे में घर के अंदर से अवैध शराब मिली. आरोपी घर से अवैध शराब बेच रहा था.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वेश को हिरासत में ले लिया और थाना सुनगढ़ी की आसमरोड चौकी पर ले आए. चौकी से सर्वेश ने सांसद वरुण गांधी को मदद के लिए फोन किया. रात करीब 10 बजे फोन करने पर सांसद वरुण गांधी भड़क गए और उन्होंने सर्वेश को डांट दिया. जिसके बाद ऑडियो खूब वायरल हो रहा है.
पोखरण में गूंजी.."नाग" इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ आखिरी ट्रायल.. DRDO ने की है विकसित
वहीं समाजवादी पार्टी नेता सुनील सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी जनता को कह रहे हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं. वरुण जी पिछले हफ्ते ही हाईकोर्ट ने कहा था 'सरकार जनता की सेवक है शासक नहीं.' लेकिन सामंतवाद बीजेपी की परम्परा है और पिछड़े-दलित आपके लिए सांप-छछूंदर. जनता इसका जवाब देगी 'कौन किसके बाप का नौकर है?'
बच्चे से कुकर्म कर , करंट लगाकर की हत्या...फिर पकड़े जाने के डर से खुद भी खुदकुशी की
कई लोग वरुण गांधी के बर्ताव के खिलाफ भी देखे जा रहे हैं. हालांकि कई लोग वरुण गांधी के समर्थन में भी उतर आए हैं. वरुण के समर्थन में लोग कह रहे हैं कि वरुण गांधी शराब तस्कर की मदद नहीं करते हैं. वहीं सर्वेश को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है.
मिस्र में पुरातत्व विदों को मिले 2500 साल पुरानी ममी के 80 ताबूत, देखने उमड़ी भीड़
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.