शिक्षक की पत्नी ने की..
कांग्रेसी नेता की निर्मम हत्या..
कहा..15 सालों से कर रहा था..बलात्कार
आखिर वह कब तक सहती सहने की भी एक इंतहा होती है 15 सालों से एक वहशी दरिंदा उसके बदन को नोच कर खा रहा था सहने की भी एक हद होती है लेकिन वह हद बीती रात टूट गई और उसके बाद जो हुआ उसे देख कर पुलिस वालों की भी रूह कांप गई पीड़िता ने धारदार चाकू की मदद से कांग्रेसी नेता पर दनादन 25 वार कर दिए और फिर खुद ही थाने में फोन लगाकर आत्मसमर्पण किया महिला से अपराध तो जरूर हुआ लेकिन महिला को इस अपराध के किए जाने का कोई भी गम नहीं था आइए जानते हैं क्या है इस महिला की कहानी
कहां की है वारदात??
क्या है पूरा मामला ???
इस कहानी की पूरी पटकथा मध्य प्रदेश के गुना जिले में लिखी गई। जहां अशोक नगर में पदस्थ एक शिक्षक की पत्नी ने खुद डायल 100 पर फोन लगाकर पुलिस को बताया कि उसने कांग्रेस नेता बृज भूषण शर्मा की हत्या कर दी है। महिला ने पुलिस कर्मियों को बताया कि कांग्रेस नेता पिछले 15 साल से (सन 2005 से जब महिला 16 साल की थी) लगातार रेप कर रहा था। वह जब चाहता था, जैसे चाहता था उसकी लज्जा भंग करता था। शादी के बाद भी वह लगातार शोषण करता रहा। घटना वाले दिन शराब के नशे में धुत होकर रात 11:00 बजे घर में घुस आया और जबरदस्ती बलात्कार किया। लेकिन इस बार महिला आत्मग्लानि से इतना ज्यादा भर चुकी थी की रेप के बाद महिला ने सब्जी काटने वाले चाकू से बलात्कारी कांग्रेसी नेता की हत्या कर डाली।
महज 2 गज जमीन के लिए...8 माह की गर्भवती स्त्री को पेट में मारे गए घूंसे और लात... पढ़िए पूरा मामला
चाकू से मारे 25 घाव..जिसमें 9 वार पीठ से छाती और पेट तक पहुंचे
पीड़ित महिला ने जिस तरीके से कांग्रेसी नेता की हत्या की उससे महिला का दर्द भी झलक रहा है कांग्रेसी नेता नग्न अवस्था में था। इसी बीच इंतकाम लेने की ठान चुकी महिला किचन से चाकू उठाकर लाई और पहला वार पूरी ताकत के साथ किया, जो पीठ से सीधे पेट तक पहुंचा। इस बार को युवक झेल न सका और भागने के लिए कपड़े पहनने की कोशिश करने लगा। तभी महिला ने लगातार चाकू से हमला किया। बृजभूषण शर्मा के पीठ पर कुल 21 घाव मिले हैं, इसके अलावा बाएं कंधे पर 1, बॉय कोहनी पर 1, बचाने के लिए उसने चाकू को पकड़ा है, इससे उसकी हथेलियां भी जख्मी हो गई। इस तरह 25 जगह चाकू के निशान हैं। इसमें से 19 गहरे घाव है, 9 तो पीठ से पेट, छाती तक निकल गए। जब तक युवक की मौत न हो गई, उस पर महिला चाकू से हमला करती रही।
थाने से शिकायत वापस न लेने पर..दबंगों ने दलित बुजुर्ग को पेशाब पिलाने की ...कोशिश की
हत्या के बाद खुद किया पुलिस को फोन थाने जाकर कि आत्मसमर्पण
पुलिस ने बताया कि अशोकनगर जिले के सेहराई थाना क्षेत्र के गांव अचलगढ़ निवासी 35 वर्षीय कांग्रेस नेता बृजभूषण शर्मा की हत्या कर दी गई। वारदात के समय महिला का शिक्षक पति अशोकनगर में था। महिला के दो बच्चे हैं, एक लड़की है, जिसकी उम्र 7 साल और 4 साल का लड़का है। कैंट थाना प्रभारी रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि महिला का युवक से मंगलवार रात 12.30 बजे से 1.20 बजे के बीच विवाद हुआ है। इसी दौरान हत्या की गई है। रात 1.56 बजे महिला ने डायल 100 को कॉल कर सूचना दी, और सरेंडर कर दिया। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अदालत पेश किया, जहां से जिसे सीधे जेल भेज दिया गया।
अजब गजब...यहां जलती चिता से पुलिस उठा ले गयी अधजली लाश...
महिला ने सुनाई आपबीती...
शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल..
आरोपी महिला ने जो कुछ भी किया उसका उसे कोई गम नहीं था महिला बकायदा थाने पहुंची और आत्मसमर्पण करते हुए पीते 15 साल की हैवानियत की दास्तान पुलिस के सामने रखी...
मैं नासमझ थी, वर्ष 2005 में सिर्फ 16 साल की थी, तब मेरे गांव के ही इसी बृजभूषण शर्मा ने मेरे साथ ज्यादती की। इसके बाद मेरे ऊपर अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया। वह आकर धमकाता था, और कभी भी मेरा दैहिक शोषण करता था। मेरी शादी हुई, तो मैंने सोचा अब मुझे इस आदमी से मुक्ति मिलेगी, लेकिन उसकी क्रूरता की हदें और बढ़ती गईं। शादी के बाद भी उसका मेरे ससुराल में गुना आना शुरू हो गया। जब वह चाहता था मेरा शारीरिक शोषण करता था। मैं तंग आ चुकी थी।कई बार समझाया कि मेरा परिवार है और तेरा भी लेकिन वह नहीं मानता था। बचपन में डरी रहती थी, शादी के बाद यह डर था कि मेरे जीवन में जो घटा है, वह कहीं पति को नहीं पता चल जाए। बस इसी डर से सब सहती रही, मैं कब तक यह झेलती। सोमवार-मंगलवार रात भी जब पति घर पर नहीं थे, बृजभूषण शर्मा आ धमका और मेरे साथ जबरदस्ती की। मना करने पर भी वह नहीं माना। मैं किचन से चाकू लेकर आई और युवक पर लगातार हमले कर उसकी हत्या कर दी। तब मेरा गुस्सा शांत हुआ।
कांग्रेसी नेता ने महिला के शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिए थे, इन्हें वायरल करने की धमकी भी देता था।
पहले भी विवादों में रहे कांग्रेसी नेता बृजभूषण शर्मा
ऑर्डनेंस फैक्ट्री के सुरक्षा जवान ने अपने ही सीनियर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.