ये क्या बोल गई इमरती देवी...??
पार्टी जाए भाड़ में...
भाजपा प्रत्याशी की फिसली जुबान..
अब सफाई के लिए बुनी जा रही कहानी..
मध्यप्रदेश में बयानों के वायरल होने का सिलसिला नाबाद जारी है कभी कांग्रेस का प्रत्याशी तो कभी भाजपा का... जनता भी इन बयानों के खूब मजे ले रही है । अभी हाल ही में चर्चा में रही इमरती देवी । अब खुद के बयानों में फंसती नजर आ रही है। ताजा हालातों की बात करें तो कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को काफी सहानुभूति मिली। लेकिन अपने ही जनसंपर्क के दौरान इमरती देवी के मुंह से निकल गया.... की पार्टी जाए भाड़ में...और इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कहां का है वीडियो..???
क्या है मामला...???
हाल ही में दल बदल कर कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में आई तेजतर्रार विधायिका इमरती देवी एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुकी है मामला मध्य प्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र का है जहां वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी अपने जनसंपर्क के दौरान इतने भाव आवेश में आ गई कि उनकी जुबान फिसल गई और फिर उनके मुंह से निकल गया....
की पार्टी जाए भाड़ में....
आगे पढ़ें :- शक्ति-पूजा की बधाई के साथ मोदी ने किया बंगाल चुनाव में शंखनाद..
आखिर क्या है खास इस वायरल वीडियो में
चुनावी माहौल के दौरान सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा यह वीडियो भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का है बताया जा रहा है की इमरती देवी चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों से बात कर रही थी । वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देखो सुन सकते हैं कि किस तरह अपने तेज तर्रार अंदाज में इमरती देवी कह रही हैं
कि हमने तो फोन लगाया तुम्हें,
हम क्या करें... पार्टी जाए भाड़ में..
इस दौरान मीडिया के सवालों से बचते हुए इमरती देवी ने कहा की वह किसानों की बेटी है और फायदे की नहीं बल्कि किसानों की बात करती है
वीडियो के वायरल होते ही सामने आई इमरती देवी की सफाई...
हमेशा से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली इमरती देवी इस बार भी कैमरे की नजरों से बच ना सकी। और आखिरकार उनका यह बयान एक वीडियो में कैद हो गया। जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ ।पार्टी की धड़कन तेज होने लगी ,और फिर वही हुआ जो हर बयान के बाद होता है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बयान को लेकर अब इमरती देवी की सफाई सामने आ रही है। उन्होंने पूरे मामले को समझाते हुए कहा कि....
वीडियो के दौरान मैंने जनता से कहा था कि मैं किसानों के साथ हूं ,मजदूरों के साथ हूं , मैंने किसानी की है ,और मैं किसान की बेटी हूं । तब भीड़ में से किसी ने कहा कि क्या तुम हमारे साथ धरने पर बैठोगी। तभी अचानक भीड़ से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद की आवाज आई...
उसके प्रतिउत्तर में मैंने कहा था... कि भाड़ में जाए ऐसी पार्टी...
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें....
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.