वायरल ऑडियो बवाल
क्या भाजपा को जिताने लड़ रहे हो चुनाव...
नाम विड्रोल कर लो और कार्यालय में आकर
मिल लेना...
उपचुनाव के चुनावी महासमर में दिन-ब-दिन नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं नेताओं की खरीद-फरोख्त और बयानबाजी से तो आप बखूबी वाकिफ हो चुके हैं ।आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑडियो लेकर आए हैं जिसमें मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर एक पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव ना लड़ने का निवेदन किया जा रहा है। और प्रत्याशी के चुनाव ना लड़ने पर उसे पारितोषण के रूप में भविष्य में नजराना भी दिए जाने की बात की जा रही है। हम आपको बताना चाहते हैं कि विकास की कलम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करती ।लेकिन यह ऑडियो अपने पाठकों के बीच रखकर अंतिम फैसला उन पर छोड़ती है।
आखिर क्या है यह ऑडियो बवाल
उप चुनाव सर पर है और 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की वोटिंग 3 नवंबर को होनी है जिसे लेकर चुनावी पार्टियां साम दाम दंड भेद में लगी हुई है। लेकिन इस खींचतान के बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की माने तो दिग्विजय सिंंह ने उन्हें खुद फोन कर चुनाव से हटने के लिए कहा है और खास बात यह है कि इसी तरह की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।
चौंकाने वाली नई शोध..*Corona Effect* *कोरोना की एक जकड़न से...* *10 साल बूढ़ा हो जाता है दिमाग..*
कौन है यह रोशन मिर्जा क्यों लगा रहे हैं दिग्विजय पर आरोप..??
आपको बता दें कि वायरल हो रहा है ऑडियो के सूत्रधार बताए जा रहे रोशन मिर्जा ग्वालियर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी हैं सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे ऑडियो को लेकर कहां जा रहा है यह ऑडियो रोशन मिर्जा और दिग्विजय से की आपसी बातचीत का है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी रोशन मिर्जा की मानें तो उन्होंने मीडिया के सामने आकर दिग्विजय सिंह पाल यह आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह द्वारा उन्हें चुनाव ना लड़ने की समझाइश दी गई है।
ऑडियो में सुनाई दे रही बातचीत के अंश
तकरीबन 1 मिनट 59 सेकंड के वायरल हो रहे इस कथित ऑडियो मैं दो लोगों की बातचीत के अंश हैं बताया जा रहा है कि इनमें से एक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी रोशन मिर्जा है वहीं दूसरी ओर से फोन लगाने वाले व्यक्ति को दिग्विजय सिंह बताया जा रहा है जो की कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान खुद अपना परिचय दिग्विजय सिंह के नाम से दे रहे हैं इस ऑडियो में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी रोशन मिर्जा से कहा जा रहा है कि यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो इसका फायदा भाजपा को होगा इतना ही नहीं बातचीत जारी रहने के दौरान कांग्रेस नेता द्वारा भविष्य में उनको पूरा सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया जा रहा है पूरी बातचीत के दौरान बार-बार कांग्रेस नेता द्वारा चुनाव से नाम वापस लिए जाने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
जानिए वायरल ऑडियो को लेकर क्या बोले भाजपा नेता लोकेंद्र मिश्रा
चुनावी माहौल के दौरान वायरल हो रहे इस ऑडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लोकेन्द्र मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लिया है उन्होंने कहा कि चुनाव के ऐन वक्त पर दिग्विजय सिंह बिल से बाहर आ गए हैं वह लोकतंत्र में नहीं बल्कि प्रबंधन में विश्वास रखते हैं उन्होंने अतीत में कहा है कि चुनाव प्रबंधन द्वारा जीते जाते हैं...
वही लोकेंद्र मिश्रा ने कहां की हो सकता है सस्ती लोकप्रियता या चुनावी रणनीति के तहत दिग्विजय खुद इस ऑडियो को वायरल करवा रहे हों।
*कूड़े की बिजली से जगमगाएगी दिल्ली* *प्रदूषण मुक्त - साफसुथरी होगी दिल्ली...*
कांग्रेस की तरफ से ऑडियो को लेकर आया बयान
इस ऑडियो बवाल को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहना असभ्य आचरण नहीं है यदि हम किसी से अनुरोध है हमारे पक्ष में आने को कह रहे हैं तो यह कोई अपराध नहीं है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कम से कम हम दूसरों की तरह विधायक तो नहीं खरीद रहे दिग्विजय सिंह के बारे में जो भी कहा जा रहा है वह पूरी तरीके से गलत है। दिग्विजय सिंह के बारे में जो भी कहा जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है।
ऑडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें..
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.