आठ दिन रखा उपवास..
और महानवमी पर की..
पत्नी की हत्या..
नरबलि की हो रही आशंका..
नवरात्र को मां जगतजननी की भक्ति के तौर पर 9 दिनों तक बड़े ही श्रध्दा भाव से मनाया जाता है। लेकिन अंधविश्वास से ग्रषित कुछ लोग इस पावन पर्व में भी अपनी घिनोनी हरक़तों से खटास डाल देते है। यह अंधविश्वासी जिन हरकतों से माता रानी को प्रसन्न करने की सोच रखते हैं । हकीकत में यही सोच उन्हें गर्त की ओर ले जाती है। आज की कहानी भी कुछ ऐसे ही नासमझ भक्त की है, जिसने पूरे भक्ति भाव से नवरात्र के पावन पर्व पर 8 दिनों तक माता का व्रत और पूजन किया और फिर महा नवमी के दिन अपनी ही पत्नी की नृशंस हत्या कर डाली। हत्या जिन परिस्थितियों में हुई उससे नरबलि की आशंका तेज हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी....
कहां हुआ यह महापाप..???
कैसे हुई वारदात..???
मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से संबंधित है। जहां सरगंवा के चारपारा क्षेत्र में महानवमी की सुबह-सुबह हड़कंप का माहौल मच गया। दरअसल यहां एक घर में झाड़-फूंक करने वाले पुजारी जिसका नाम सब्बल है । उसने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर उसका शव पूजा के कमरे में रख दिया। जैसे ही घर के अन्य सदस्यों को इस बात की भनक लगी चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से कई घाव मारते हुए मौत के घाट उतारा था।
अन्य गांव में झाड़-फूंक करने का काम करता है आरोपी पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्बल नाम का यह शख्स प्रायः झाड़-फूंक का काम करता है ।जो कि आसपास से जुड़े कई गांवों में झाड़-फूंक के जरिए ही अपना गुजर-बसर करता है ।बीती रात कुछ लोग आरोपी के घर किसी झाड़-फूंक के काम से पहुंचे थे। बाद में सभी ने भोजन किया और सोने को चले गए। तड़की सुबह वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी के शव को पूजा के कमरे में रख दिया और अपनी बहू से बोला कि उसकी सास पूजा के कमरे में है जाकर मिल लो....
बहु जैसे ही पूजा के कमरे में गई। उसे अपनी सास का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने परिवार के अन्य सदस्यों को दी गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस ने दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
नरबलि की जताई जा रही आशंका
पुलिस के घटनास्थल पर मुआयना करने के बाद प्रथम दृष्टया इस पूरी वारदात को नरबलि से लेकर जोड़ा जा रहा है। क्योंकि जिस स्थान पर महिला का शव मिला वहां आसपास पूजा का सामान भी बिखरा पड़ा था। इसके साथ ही आरोपी पति का झाड़-फूंक में लिप्त होना भी महिला की हत्या के पीछे नरबलि दिए जाने की आशंका को पुख्ता करता है। हालाकी आरोपी पति ने महिला की हत्या चरित्र संदेह के चलते करनी बताई है। लेकिन पूछताछ के दौरान ही आरोपी द्वारा एक के बाद एक कई मनगढ़ंत कहानियों का बताना भी किसी बड़े राज की ओर इशारा कर रहा है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार