चुनावी फंड के लिए बढ़ाए गए हैं
आलू प्याज के दाम...
जानिए क्या है.. इस अटपटे बयान का राज...
देशभर में आसमान छू रहे सब्जी के दामों पर आम जनता से लेकर बड़े-बड़े राजनेता तक परेशान है। एक और जहां जनता कोरोना की मार से त्रस्त थी वही आलू प्याज के बढ़े दामों ने रही सही कमर भी तोड़ दी अब ऐसे में आलू प्याज के दामों में राजनीति होना तो जायज ही था लिहाजा राजनैतिक गलियारों में भी आलू प्याज की गूंज सुनाई देने लगी और इस बढ़े हुए दामों को लेकर पार्टियों के नेता ने एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी भी शुरू कर दी है। कुछ का तो यहां तक कहना है कि राज्य सरकार द्वारा चुनावी फंड इकट्ठा करने के लिए जानबूझकर आलू प्याज के दाम बढ़ाए हैं आइए जानते हैं इस बयान की पूरी हकीकत..
खास ख़बर ..*सोशल मीडिया के जरिये* *वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी* *पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह*
यहां हुआ आलू प्याज का राजनीतिकरण
कोलकाता समेत राज्य भर में आलू प्याज एवं हरी सब्जियों की कीमतें अब आसमान छूने लगी है रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली यह सब्जियां अब आम जनता की पहुंच से परे होती जा रही है। सब्जियों के दाम में अचानक आई अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की सरकार पर ठीकरा फोड़ा है उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च की आपूर्ति के लिए जानबूझकर तृणमूल कांग्रेस आलू प्याज की कीमतों को बढ़वा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से की चर्चा
बयान थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन इसके पीछे सच्चाई क्या है यह तो आने वाला समय ही बताएगा इस बयान के विषय में बात की जाए तो सुबह-सुबह इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दिलीप घोष से जब पत्रकारों ने सब्जियों के बढ़ते दामों के विषय में सवाल किया तो उन्होंने पूरे मामले का राजनीतिकरण करते हुए तृणमूल कांग्रेस को इसका जिम्मेदार ठहराया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान के समय में सब्जियों और फलों की कीमत आसमान छू रही है बाजारों को नियंत्रित करना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार किशोर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही आलू और प्याज के बढ़े हुए दाम अब आम जनता की पहुंच से परे होते जा रहे हैं उनके अनुसार यह सब चुनावी फंड बनाने के लिए किया जा रहा है अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को सावधान रहना चाहिए अगर इसी तरह सब्जियों और फलों के दाम बढ़ते रहे तो आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस को जनता का गुस्सा भारी पड़ सकता है
जब हमारे यहां आलू की अच्छी पैदावार फिर कैसे बढ़ गए आलू के दाम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर प्याज की कीमत बढ़ती है तो इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि प्याज नासिक से आता है। हो सकता है फसल कम हुई हो या बर्बाद हो गई हो । जिसके कारण प्याज के दाम बढ़े हुए हैं। लेकिन आलू की कीमत बढ़ने का तो कोई कारण ही पैदा नहीं होता। आलू तारकेश्वर से आता है । आलू की खेती पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर की जाती है। जहां आलू की पैदावार भी अच्छी हुई लेकिन इसके बावजूद आलू के बड़े दाम तृणमूल कांग्रेस की साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.