ईद-मिलादुन्नबी के जश्न में रंगा शहर..
बज्मे गुलसने मदीना कमेटी के द्वारा नात ख्वानी और तकरीर का प्रोग्राम आयोजित
मुस्लिम समुदाय के आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरो शोरो से मुस्लिम समाज द्वारा की जा रही है। जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार को मनाया जा रहा है।। आपको बता दे 30 अक्टूबर को इस्लाम धर्म के सबसे बड़े गुरु पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के रूप में पूरे देश मे मनाया जाएगा जहाँ इस्लामिक तारिक के अनुसार 12 रबीउल अव्वल के महीने में मनाया जाता है वही इस मुबारक मोके पर जबलपुर शहर की सभी मस्जिदों में शानदार सजावट रोशनी की गई है शहर के हर गली मोहल्लो को रोशनी से सजाया गया है।
वहीं बड़ी ओमती हुसैन चौक नया मोहल्ला में बज्मे गुलसने मदीना कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मोके पर हर साल 5 दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया जाता है जहाँ इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस के साथ तीन दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया जहाँ पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब को शान में नात ख्वानी और तकरीर का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
जहा आयोजकों ने लोगो को नातिया तकरीर घर से ही सुनने का आगह किया वहीं प्रोग्राम के आयोजकों ने बताया मोहम्मद साहब ने हमेशा भाईचारा शांति का पैगाम दिया है मोहम्मद सहाब के बताए हुए रास्ते मे लोग चलते है और चलते आ रहे है मोहम्मद साहब ने गरीबो बेसहारा बीमार मजलूम लोगो की मदद करने का हमेशा पैगाम दिया है जो ईमान के एक हिस्से में आता है।।
For video news click here
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.