पोखरण में गूंजी.."नाग"
इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ आखिरी ट्रायल..
DRDO ने की है विकसित
भारत के दुश्मनों की धड़कनें तेज करते हुए आखिरकार राजस्थान के पोखरण में नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी सफल परीक्षण किया गया। गुरुवार की सुबह सुबह 06.45 बजे पोखरण का पूरा क्षेत्र नाग की दहाड़ से गूंज उठा। इस मिसाइल का टेस्ट वारहेड पर किया गया है। इस देसी मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) द्वारा किया गया है।
बच्चे से कुकर्म कर , करंट लगाकर की हत्या...फिर पकड़े जाने के डर से खुद भी खुदकुशी की
किसी से कम नहीं है यह देसी मिसाइल
आपको बता दें कि नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पूरी तरह से देसी उत्पाद है। भारत द्वारा निर्मित थर्ड जनरेशन की इस मिसाइल के लगातार कई परीक्षण किए जा चुके हैं। बीते सालों में 2017 2018 और 2019 में इसे कसौटी ओ में परखा जा चुका है जो कि लगभग अपने सभी परीक्षण में सफल उतरी है। वजन में काफी हल्की होने के साथ-साथ इसमें अचूक मारक क्षमता है जोकि एक ही वार में दुश्मन के टैंक को तबाह कर सकती है।
यह एक छोटी रेंज की मिसाइल है जोकि फाइटर जेट व्हाट्सएप समेत अन्य सभी संसाधनों के साथ काम कर सकती है भारत में करीब 1 महीने में दर्जनों से अधिक बार ऐसी स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण किया है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.