जबलपुर में मनाई गई..
अजमीढ़ देव जयंती..
समाज को एकजुट रखने का लिया संकल्प..
स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती शहर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इसी कड़ी में संस्कारधानी जबलपुर में महिला उत्थान समिति एवं स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की नगर ईकाई के सहयोग से अजमीढ़ देव जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया।
आगे पढें...*स्वदेशी अभियान के तहत..* *जन चेतना जागरण की* *जगाई जा रही अलख..*
कार्यक्रम मे महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष श्री मति मंजू सोनी एवं उनकी महिला मंडल टीम,और एडवोकेट पंकज सोनी द्धारा समाज विकास का उदबोधन दिया गया ।
इस आयोजन में स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण प्रसाद सोनी जबलपुर, पूर्व प्रथम अध्यक्ष श्री सुरेश सोनी , डॉ.बी एल सोनी, ईकाई अध्यक्ष बलराम सोनी पुलिस विभाग के टी आई उमाशंकर सोनी , मनोज सोनी एवं गणमान्य स्वजातीय बन्धु एवं नारी शक्ति. उपस्थिति रहे । सभी को उपहार से सम्मानित किया गया । साथ ही कमजोर वर्ग के लिए लोगों की सहायता करने की शपथ समिति द्वारा ली गई।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.