ये है लेडी..नटवरलाल..
मिनटों में दिलवाती है लाखों का लोन..
कहीं आप भी तो नहीं हुए... इसके शिकार..
कोरोना काल के दौरान आम हो या खास हर किसी की जेब ढीली हो चुकी है और ऐसे में अपने काम धंधा और परिवार का गुजर बसर करने के लिए हर एक व्यक्ति को जरूरत है लोन की....
ताकि उस लोन के पैसे से आप अपने व्यवसाय की गाड़ी फिर से पटरी पर ला सकें और परिवार का गुजर-बसर कर सकें। वैसे तो लोन दिलाने के नाम पर हर गली मोहल्ले में दलाल बैठे हैं जो महेश थोड़े से कमीशन पर खुद भागदौड़ करके आपका लोन सैंक्शन करवा देते हैं लेकिन क्या हो जब आपको लाखों के लोन के सपने दिखाए जाएं और आपका पैसा लेकर काम ही ना किया जाए....
यह खबर एक ऐसी ही लेडी नटवरलाल के गिर्द घूमती है जोकि लोगों को बड़ी-बड़ी बातों के जाल में फंसा कर उनका लोन निकलवाने के नाम पर 10 से 50 हज़ार तक ऐंठ लेती थी और फिर पीड़ित पक्ष के हाथ सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही आता था
कहां का है मामला..??
कौन है यह लेडी नटवरलाल...??
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है जहां पर पैसों की धोखाधड़ी करने का एक अनोखा तरीका इस महिला ने इजाद किया है। लेकिन उसकी यह जालसाजी ज्यादा दिनों तक ना चल सकी और आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया। लोन दिलाने के नाम पर लोगों से रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाली यह महिला रेखा रैकवार है जोकि जबलपुर शहर के घमापुर क्षेत्र में रहती है। 45 वर्षीय महिला पर आरोप है कि यह बेहद शातिराना तरीके से लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनका लाखों का लोन पास कराने का दावा करती है और फिर उनसे पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करती है।
*देश की जागरूक जनता के सहयोग से* *भारत में लग रही कोरोना पर लगाम* *एक्टिव केस अब 8 लाख से कम*
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी घमापुर श्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जेठानंद उर्फ लालु सोमयानी उम्र 57 वर्ष निवासी सिध्द बाबा घमापुर ने लिखित शिकायत की कि श्रीमति रेखा रैक्वार निवासी भारत सेवक समाज स्कूल के सामने ने अपनी बातो के जाल में फंसाते हुये यह कहकर कि मै आप लोंगो को 10 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज पर अपने परिचित बैंक से दिला सकती हू जितनी रकम का लोन लोगे उस हिसाब से फीस लगेगी। उसेे एवं उसकी ही तरह की अन्य कई लोगो को लेान दिलाने का झांसा देते हुये किसी से 5000, किसी से 10000, किसी से 7000, किसी से 15000, तथा किसी से 25000 रूपये तक ले चुकी है परन्तु अब तक किसी को लोन नही मिला है पैसे वापस मांगने पर हीला हवाली करती है। रैखा रैकवार लगातार लोंगो को धोखा देकर अपने जाल में फसाकर पैसा वसूल रही है सैकड़ो लोग रेखा रैकवार की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके है । रेखा रैकवार ने हमारे पैन कार्ड अधारकार्ड, पासबुक, फोटो आदि कागजात बनाने के नाम पर अपने पास रख ली है।
शिकायत पर रेखा रैक्वार पति संजय रैक्वार निवासी भारत सेवक समाज स्कुल के सामने घमापुर के द्वारा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से रूपये लेकर हडपते हुये धोखाधड़ी करना पाया जाने पर रेखा रैकवार के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर रेखा रैक्वार पति संजय रैक्वार उम्र 45 वर्ष निवासी भारत सेवक समाज स्कुल के सामने घमापुर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.