कमलनाथ की फिसली जुबान
इमरती देवी को कह डाला आइटम
चुनावों के मौसम में सियासी माहौल इतना गर्म होता है की अक्सर अपनी बात रखते समय राजनेताओं की जुबान फिसल ही जाती है। कई बार इन सब का डैमेज कंट्रोल कर लिया जाता है तो कई बार एक बयान तख्तापलट करने का भी काम कर डालता है मध्यप्रदेश में बीते दिनों बयानों के कारण ही सत्ता पलटने का खेल हुआ था। लेकिन लगता है इतना कुछ होने के बावजूद भी राजनेताओं ने पुराने इतिहास से सबक नहीं लिया। यही कारण है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता कमलनाथ की चुनाव प्रचार के दौरान जुबान फिसल गई और जुबान भी ऐसी फिसली कि उन्होंने एक महिला विधायक लिए जाने अनजाने में काफी अभद्र टिप्पणी कर दी। अब इस बात का डैमेज कंट्रोल कैसे होगा यह तो राजनीति के पंडित ही बता सकते हैं।
*मैहर: शारदा देवी मंदिर में भक्त ने काटी गर्दन....* *न्याय करो मां... की कर रहा था.. पुकार*
कहां की है घटना क्या है पूरी कहानी
मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में उपचुनाव का जोर चल रहा है. मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर सभी की नजर है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल
मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से भाषण देते वक्त कहा,
'सुरेश राजे हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है'.
*दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी होंगी नीलाम लंबे समय से चल रही कवायत हुई खत्म जल्द ही लगेगी..बोली...*
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान को लेकर बीजेपी अप एग्रेसिव मोड पर आ गए हैं और एक के बाद एक इस बयान की प्रतिक्रिया सामने आते जा रही है।
कमलनाथ के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की टिप्पणी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है. ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है. महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है।
कमलनाथ के बयान पर शिवराज ने लिया आड़े हाथ
कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तीखी टिप्पणी की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा
कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं. कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी.
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.