#वायरल-वीडियो-विक्टोरिया..
मरीज के परिजनों ने खोली..
अस्पताल प्रबंधन की पोल...
जानिए पूरा मामला...
सिर्फ..विकास की कलम..पर
कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर हालातों के बीच प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह की व्यवस्थाओ के होने की की बाते कर रहा है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत को बयां करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जहां मरीज को अस्पताल ले जाने के बाद वार्ड में ना तो डॉक्टर थे ना नर्स, ना ही कोई स्टाफ। इतना ही नहीं अस्पताल में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं थी लिहाजा मरीज के परिजनों ने स्वयं से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर मरीज को राहत पहुंचाई।
Read-more...आईपीएल के सटोरियों पर पुलिस की दबिश
कहां का है मामला क्या है घटना..???
मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का है । जहां संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल विक्टोरिया में अव्यवस्था देखी गयी।जबलपुर में वायरल हुआ वीडियो सेठ गोविन्द दास विक्टोरिया अस्पताल का है। जहां वीडियो में एक मरीज़ को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते हैं विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करने ले जाया गया था। लेकिन जब मरीज़ के परिजन अस्पताल के वार्ड में पहुंचे तो वार्ड में ना कोई स्टॉफ़ था ,ना डॉक्टर, ना ही नर्स मौजूद थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज़ फूटाताल का निवासी है। जिसको साँस लेने में तकलीफ होने के चलते विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था। मरीज को वार्ड नंबर २ सक्सपेड वार्ड में भर्ती किया गया । वहां ऑक्सीजन का कोई इंतिज़ाम नहीं था। लिहाजा मरीज को साँस लेने में तकलीफ बढ़ता देख परिजनों ने अपना खुद का ऑक्सीजन लगाना पड़ा।
वायरल_वीडियो...भाषण में नेताजी ने कही...मोदी को बम से उड़ाने की बात
अस्पताल के रंग ढंग देखकर मरीज को घर ले आए परिजन
सरकारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर मरीज के परिजन दंग रह गए। वही स्टाफ का नदारद होना मरीज के परिजनों को भयभीत कर रहा था। गौरतलब हो कि मरीज के परिजनों ने अपना ही ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में लगाया था ।ताकि मरीज को सांस लेने में तकलीफ ना हो। अगर परिजन अपना ऑक्सीजन ना ले जाते तो मरीज की जान जा सकती थी।परिजनों ने अस्पताल की अव्यवस्था देखी तो परिजन मरीज़ को चादर में लिटा के अस्पताल से वापस घर ले गए। वही परिजनों का आरोप है, की अगर अस्पातल में रुकते तो मरीज़ के साथ कुछ भी हो सकता था जान भी जा सकती थी ।
ख़बर जबरदस्त... स्टेशन में करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया आरोपी...हवाला कारोबारी होने की आशंका...
मरीज के परिजन ने बताई आपबीती
अच्छी ख़बर...Care by Collector...सिर्फ एक मैसेज से होगी समस्या हल..
क्षेत्रीय पार्षद ने बनाया वीडियो - कलेक्टर सहित कई आला अधिकारियों को किया पोस्ट
वीडियो के वायरल होते ही एक्टिव हुआ अस्पताल प्रबंधन सीएमएचओ ने की स्टाफ पर कार्यवाही
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार