भाजपा प्रत्याशी का दिग्विजय पर प्रहार
कहा-दिग्विजय के घर ..
बहु पहले आ गयी..सास बाद में...
मध्य प्रदेश में सत्ता में हुए फेरबदल के बाद से ही सियासी महासंग्राम शुरू हो चुका था। जो कि उपचुनाव के आते आते अपनी सारी मर्यादाए तोड़ता जा रहा है। यहां चुनाव जीतने की कवायद में अमर्यादित भाषा और बोली की तलवारें एक के बाद एक घाव करती जा रही है और इन सब के बीच आम जनता इन राजनेताओं के कथनी और करनी का हिसाब निकालते हुए उनका चरित्र चित्रण कर रही है।
चुनावी भाषणों में जुबानी जंग हुई तेज आए दिन टूट रही मर्यादाए..
एक समय था जब राजनेताओं को सुनने दूर-दूर से लोग पहुंचा करते थे और राजनेताओं के भाषणों में भी देश की तरक्की अखंडता संस्कार और स्वाभिमान की बातें हुआ करती थी लेकिन आज का आलम यह है कि यदि उपचुनाव की किसी चुनावी रैली में किसी राजनेता का भाषण सुना जाए तो उसमें विपक्षी दल के नेता की छिक्षण लेदर के अलावा कुछ भी शेष नहीं बचा है। आज के राजनेताओं के भाषणों में भाषा का अपभ्रंश साफ-साफ देखने को मिल रहा है। जहां कभी भूखा नंगा तो कभी आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है तो कभी किसी की पत्नी का चरित्र चित्रण कर मर्यादाओं की सारी सीमा लांघी जा रही है और जुबानी इस जंग में क्या भाजपा और क्या कांग्रेस दोनों ही नहले पर दहला मारने में लगे हैं।
खास ख़बर...बच्चे से कुकर्म कर , करंट लगाकर की हत्या...फिर पकड़े जाने के डर से खुद भी खुदकुशी की
भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल में सास और बहू का हुआ जिक्र
उपचुनाव के शंख नाथ के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी के प्रत्याशी एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं इनके चुनावी भाषणों में प्रदेश की उन्नति कम और अश्लीलता ज्यादा नजर आ रही है। खास बात तो यह है कि चुनाव आयोग के सेंसर की कैंची भी इन प्रत्याशियों की जुबान नहीं कुतर पा रही है और जनता के सामने अमर्यादित भाषा शैली से लबरेज संबोधन परोसा जा रहा है। ताजा मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आम सभा को संबोधित कर रहे शिवराज सिंह सरकार की मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया का है। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी में प्रहार करते हुए कहा की.....
"दिग्विजय सिंह बढ़े बढ़िया आदमी हैं, जिनके घर में बहू पहले आ गई और सास बाद में।"
पढ़ना न भूलें..कोरोना के आगे फिस्सडी हुई प्लाजमा थेरेपी क्या बन्द की जाएगी ये थेरेपी...??
अपने रिश्तेदारों को मंत्री बनाओ और हमें कहो गद्दार-दंडोतिया
हाल ही में अपना दल बदल कर भाजपा में शामिल हुए गिर्राज दंडोतिया
अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अपने आला नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सैकड़ों समर्थकों के साथ कमथरी ग्राम में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जोश में आते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला-
गिर्राज दंडोतिया ने अपने संबोधन में कहा कि दिग्विजय से हैं किस अधिकार से हमें गद्दार बताते हैं वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख ले उन्होंने खुद पार्टी में बड़ा पद होने के कारण अपने बेटा भतीजा को मंत्री बनवा दिया । वही पार्टी की दिनरात सेवा करने वाला एक आम योग्य कार्यकर्ता जस का तस ही रह गया।
ख़बर खास है...मिस्र में पुरातत्व विदों को मिले 2500 साल पुरानी ममी के 80 ताबूत, देखने उमड़ी भीड़
घर में जवान बेटा बहू के सामने ब्याह रचाते शर्म नहीं आई-दंडोतिया
कमथरी की जनता के सामने खुद को साफ पाक साबित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने पहले तो कोंग्रेस पार्टी को निशाना बनाया और फिर उसके बाद दिग्विजय सिंह के पारिवारिक मामलों में हस्थक्षेप करते हुए उनके चरित्र पर चुटकी ली..
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बड़े बढ़िया आदमी है.. जिनके घर में बहू पहले आई और सास बाद में उन्होंने 75 साल की उम्र में विवाह किया अपने संबोधन में दंडोतिया ने कहां की हमारे यहां 75 साल का बुजुर्ग यदि विवाह करके आएगा तो हम उससे दूर से ही हाथ जोड़ लेंगे।
घर में जवान बेटा बहू के होते विवाह कर लिया क्या उन्हें शर्म नहीं आती..???
जरूर पढ़ें..नवरात्र के छठे दिन.. शक्ति-पूजा की बधाई के साथ मोदी ने किया बंगाल चुनाव में शंखनाद..
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.