पिता ने की 4 साल की बेटी की हत्या
अपनी माँ के पास जाने की कर रही थी जिद..
देश में बच्चों पर हो रहे अत्याचारों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन बच्चों के साथ हो रहे लैंगिक शोषण और उनकी हत्या हमारे सामाजिक वातावरण को काफी प्रभावित कर रही है। आज के इस लेख में हम अपने पाठकों को एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां पर मासूम 4 साल की बेटी को उसके पिता ने सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह है रूठ कर घर से गई अपनी मां के पास जाने की जिद कर रही थी बच्ची का रोना और जिद करना उसके पिता को इतना ना गवार गुजरा कि उसने बड़ी बेरहमी से रोती हुई बच्ची का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर तकरीबन 6 घंटों का अपनी टेंपो में बिठाकर बच्ची के शव के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी
जानिए आखिर कहां हुई यह पूरी दरिंदगी
यह पूरा मामला गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है जहां पर सुल्तानपुर के एक बेगराजपुर कूरेभार का रहने वाला वासुदेव गुप्ता खोड़ा स्थित नेहरू गार्डन कॉलोनी रहता है। जो कि अपनी गुजर-बसर करने के लिए मालवाहक टेंपो चलाने का काम करता है। वासुदेव की पत्नी स्पा सेंटर में काम करती है। उनके घर में 3 साल का एक बेटा और 4 साल की बेटी अदिति रहती है। एक माह पूर्व पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके चलते 20 दिन पहले पत्नी अपने 3 साल के बेटे को लेकर रूठ कर कहीं चली गई। अब पति वासुदेव के साथ उसकी 4 साल की बेटी अदिति घर पर अकेली थी
मां के पास जाने की जिद की तो 4 साल की बेटी की कर दी हत्या...
पत्नी के रूठ कर चले जाने के बाद 4 साल की अदिति की जिम्मेदारी पति वासुदेव उठा रहा था बीते दिन 4 साल की मासूम ने अपने मां और भाई के पास जाने की जिद की क्योंकि पत्नी रूठ कर गई थी इसलिए पति वासुदेव अपनी पत्नी से बेहद नाराज था बच्ची के बार बार रोने और जिद करने को लेकर पति वासुदेव का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा पहले तो उसने बच्ची को काफी बहलाने वापस लाने का प्रयास किया लेकिन बच्ची लगातार अपनी मां के पास जाने की जिद पर अड़ी रही इससे गुस्साए वासुदेव ने अपनी ही बच्ची का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।
*पाकिस्तान के कबूलनामे पर* *भाजपा - कांग्रेस की* *रस्साकशी...*
हत्या करने के बाद बच्ची के शव को 6 घंटों तक टेंपो में घुमाता रहा आरोपी
बच्ची की जिद से गुस्साए आरोपी पिता वासुदेव गुप्ता ने गला दबाकर 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी हत्या करने के बाद वह अपनी मालवाहक टेंपो में बच्ची के शव को रखकर पत्नी को तलाश में निकल पड़ा इधर नोएडा सेक्टर 11 में रहने वाला वासुदेव का भाई रवि गुप्ता शाम करीब 5:00 बजे वासुदेव के घर पहुंचा लेकिन वहां पर अपने भाई और भतीजी को ना पाकर वह बेहद परेशान हो गया किसी अनहोनी की आशंका होने के चलते उसने बच्चे के लापता होने की सूचना 112 में पुलिस को दी।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरकत में आई पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी वासुदेव गुप्ता की भाई की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपने मुकदमे तंत्र को एक्टिव किया खोजबीन के दौरान शाम करीब 6:00 बजे आरोपी वासुदेव को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 11 में पकड़ लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी वासुदेव गुप्ता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की मौत खोड़ा में ही हो चुकी थी लिहाजा नोएडा पुलिस ने खोड़ा पुलिस को मामले की सूचना देकर आरोपी को खोड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया सेक्टर 24 थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित के मुताबिक आरोपी टेंपो में ही बच्ची के शव को लेकर पत्नी को तलाश रहा था इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी असलम का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.