ईद मिलादुन्नबी पर
दावत-ए-इस्लामी द्वारा
2000 मास्क का वितरण
ईद मिलादुनबी के मौके पर आज दावत-ऐ-इस्लामी सरदारशहर इकाई द्वारा राजकीय चिकित्सालय और भारत मल्टीसेपेशलिस्ट हॉस्पिटल में फल वितरण और पुलिस प्रशासन को 2000 मास्क वितरण हेतु दिए गए साथ में चिकित्सक डॉ राजेश गुप्ता, डॉ रणवीर भाम्भू हॉस्पिटल स्टॉफ एवम सरदारशहर थानाधिकारी सतीश जी यादव, ए.एस.आई मदन सिंह हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह का काज़ी इमदाद हसन सैयद, शहर काज़ी मोहम्मद रमज़ान अतारी द्वारा ग़ुलाब का फ़ूल देकर और फूल माला पहनाकर इस्तक़बाल किया गया।
फल वितरण करने के कार्यक्रम में दावत-ऐ-इस्लामी सरदार शहर इकाई के मौलाना रौशनद्दीन सिद्दकी, महबूब क़िलानियाँ, इरफ़ान गौरी, ज़मील अशरफी, फारुक काज़ी, अहमद रज़्ज़ा काज़ी, अरशद रज़्ज़ा काज़ी, साजिद गौरी, शेरमोहमद चायल ने शिरकत की एवम शहर काजी मोहम्मद रमज़ान अत्तारी, काज़ी इमदाद हसन सैयद ने हुजूर मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के क़िरदार, अख़लाक़, सुन्नतों पर रोशनी डाली एवम कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करने की हिमायत की और सभी मिलकर जुलकर देश मे अमन भाईचारे के साथ रहे यह संदेश दिया।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.