बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज युवा कांग्रेसियों ने किया... एसपी ऑफिस का घेराव
(अतहर खान-जबलपुर)
जबलपुर जिले में आए दिन हो रही लूट चोरी और आपराधिक प्रकरणों को देखते हुए एक बात तो साफ हो गई है कि जबलपुर पुलिस की अपराधियों पर लगाम कमजोर हो चुकी है। शहर की वर्तमान की स्थिति के विषय में बात की जाए तो आए दिन अपहरण की वारदात ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है।
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जबलपुर युवक कांग्रेसियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की। इस प्रदर्शन पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई साथ ही शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग भी की गई।
बड़ी खबर... अपने बयानों में अडिग है कमलनाथ... कहा-- मैं नहीं मांगूंगा माफी
एसपी ऑफिस पहुंचने से पहले ही कांग्रेसियों को रोका
इससे पहले की कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पाते। रास्ते में ही पुलिस के चाक-चौबंद बंदोबस्त ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया और उन्हें बीच रास्ते में ही समझाइश दी जाने लगी।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कारियो को रोकने के बेरिकेटिंग,वाटर कैनन वाहन के साथ साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेसी कार्यकर्ता जैसे ही पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय के पास पहुँचे । उन्हें पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया । जिसे लेकर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प देखने को मिली।
शहर में बेखौफ हो गए अपराधी आखिर क्या कर रही है पुलिस..??
प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष सशांक दुबे ने कहा कि शहर में लगातार हत्या,लूट,डकैती, बलात्कार के मामले हो रहे है।खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। बच्चो को अगवा कर उनकी निर्मम हत्या की जा रही है।अपराध चरम पर है और जिले की पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है।
अपराधी बेलगाम घूम रहे है। युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जिले के एसपी को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अपराधों पर अंकुश लागाया जाए । और शहर में धड़ले से चल रहे अनैतिक कामो को बन्द किया जाए।अन्यथा युवा काँग्रेसी उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
For Video News Click Here
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.