पाकिस्तान के कबूलनामे पर
भाजपा - कांग्रेस की रस्साकशी...
भारतीय वायुसेना के जवान अभिनंदन के मामले को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे के सामने आते है। भारत देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच रस्साकशी का माहौल बनगया है। दौनों ही पार्टियों के तरफ से बयानबाजी के जरिये एक दूसरे पर आरोप लागये जा रहे है।
इस मामले को लेकर शुरुआत में जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसा तो उसी का प्रतिउत्तर देते हुए कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बयानों की बौछार लगा दी है।
पहले जानिए क्या बोले भाजपा अध्यक्ष
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पाकिस्तान के कबूलनामे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो सिर्फ सत्ता से मतलब है।
गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने अभिनंदन की रिहाई को लेकर कई बड़े सवाल उठाए थे।
जिसके जवाब में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि...
कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है। चाहे वो सेना हो...सरकार हो ...या हमारे लोग... तो वे अपने 'सबसे भरोसेमंद देश' की ही सुन लें..उम्मीद है अब तो उनकी आंखें खुलेंगी ।
नड्डा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार..
भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए।सुरजेवाला ने कहा कि सामने दिख रही बिहार की हार से बौखलाए नड्डा ऊलजुलूल बातें कर रहे है।यदि जानकारी का अभाव है तो कम से कम अमित शाह से ही पूंछ लिया होता। इसदौरान सुरजेवाला ने पीएम की पाकिस्तान यात्रा पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, बगैर बुलाये जन्मदिन मनाने मनमोहन सिंह नहीं नरेंद्र मोदी गए थे। जिसके रिटर्न गिफ्ट में भारत को पठानकोट का उग्रवादी हमला भी मिला था। रणदीप सुरजेवाला ने याद दिलाते हुए कहा कि आईएसआई जो भारत में आतंकी भेजता है। उसे अमित शाह और मोदी जी पाकिस्तान से बुला कर लाए थे। मौलाना मसूद अजहर नाम के उग्रवादी को जोकि 26/11 का दोषी है। उसे भाजपा के नेता सीमा पार छोड़कर आए थे। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के भाजपा आईटी सेल के प्रमुख पाकिस्तान की आईएसआई के लिए हमारी सेना की मुखबिरी करते पाए गए थे। दाऊद इब्राहिम की पत्नी को भारत से पाकिस्तान और फिर पाकिस्तान से भारत आने-जाने की इजाजत आपके ही लोगों द्वारा दी गई। अब ऐसे में ज्यादा पाकिस्तान परस्त कौन है ।इसका फैसला उन्हें खुद करना चाहिए।
पढ़ना न भूलें...*Corona Effect* *कोरोना की एक जकड़न से...* *10 साल बूढ़ा हो जाता है दिमाग..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.