आखिर क्यों..??
कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाये..
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर..
जानिए पूरा मामला....
चुनावी माहौल में जनता से मान मनुहार का दौर कोई नया नहीं है बल्कि हमेशा से राजनेता चुनाव के दौरान जनता के पास पहुंचते हैं और उनसे हाथ पाव जोड़कर खुद का समर्थन किए जाने की बात करते हैं। फिर जनता... पार्टी और प्रत्याशी दोनों का चयन करती है । लेकिन क्या हो जब हाल ही में राजनेता दल बदल कर किसी और पार्टी में गया हो और फिर पहली पार्टी के समर्थक वोटर को पैर पकड़ कर अपनी तरह दल बदल लेने का अनुरोध करे। ताजा मामला कांग्रेस खेमे से भाजपा खेमे में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जुड़ा है। जो कि अपने ही क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता के चरणों में गिरकर बार-बार उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर उनका यह वीडियो वायरल हो गया।
तोमर के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाए.. तोमर
मध्यप्रदेश में सियासी फिजा क्या बदली बदल गए लोगों के तेवर और उसके साथ साथ बदल गया पार्टी का निशान और आलाकमान...
इस बदलाव के बहाव में महाराज सिंधिया के साथ भाजपा की शरण में पहुंचे और प्रदेश में ऊर्जा मंत्री का राजतिलक करवाने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर उपचुनाव के चुनावी दंगल में समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस नेता रघुनाथ सिंह तोमर के घर पहुंचे थे ।जब से प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने पार्टी छोड़ी थी तभी से रघुनाथ सिंह तोमर और उनके बीच काफी दूरियां भी आ गयी थी ।मौका और दस्तूर सही जानते हुए ऊर्जा मंत्री जी... रघुनाथ सिंह तोमर के घर उन्हें मनाने पहुंच गए और उनके पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाते हुए समर्थन मांगने लगे...
*30 लाख सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी...* *दीवाली में मिलेगा..बोनस का तोहफा.
कांग्रेस के चंद नेता बिक सकते हैं पर कार्यकर्ता नहीं - अरुण यादव
प्रद्दुम्न सिंह तोमर के इन हालातों का वीडियो जैसे ही कांग्रेसी नेता अरुण यादव के हाथ लगा उन्होंने तत्काल ही इस वीडियो को अपने ट्विटर में ट्वीट करते हुए दलबदलू नेता पर तंज कस डाला..
अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जरूर बिक सकते हैं पर कार्यकर्ता बिकाऊ नहीं है...
यह वीडियो कांग्रेस की झोली में गिरे आम की तरह है जिसका कांग्रेस पूरा स्वाद जरूर लेना चाहेगी। सबसे खास बात यह है कि यह है ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र का मामला है इसलिए इस वीडियो को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है
इस मुद्दे को भंजाते हुए अरुण यादव अपने ट्विटर पर लिखते हैं...
कि देखिए कैसे एक बिकाऊ मंत्री ने कांग्रेस के टिकाऊ कार्यकर्ता के आगे घुटने टेक दिए, कांग्रेस के चंद नेता बिकाऊ हो सकते हैं, मगर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता टिकाऊ है।
दिग्विजय ने भी धोए बहती गंगा में हाथ ट्विटर के जरिए सामने रखी बात
सियासी हंगामा हो और दिग्विजय सिंह कुछ ना बोले ऐसा हो ही नहीं सकता लिहाजा मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता राजा साहब दिग्विजय सिंह ने भी बहती गंगा में हाथ धो डाला। प्रद्दुम्न सिंह तोमर के वीडियो को ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा-
यही फर्क होता है बिकाऊ और टिकाऊ में कांग्रेस को अपने टिकाऊ कार्यकर्ताओं और नेताओं का पूरा ख्याल रखना चाहिए अभी तो घुटने टेके हैं 3 नवंबर तक यह साष्टांग करेंगे और चुनाव हारने के बाद आंख दिखाएंगे।
खैर यह राजनीति है और यहां ऊंट किस करवट बैठेगा यह बता पाना काफी कठिन होता है यहां जनता है राजनेता है पार्टी है और मान मनुहार भी जनता ने ही चुनकर प्रत्याशी को नेता बनाया और जनता ही नेता को आम आदमी भी बना देती है। मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव सर पर है... और जनता इतनी भोली भी नहीं कि किसी के भी झांसे में आ जाए। अब आने वाला समय ही बताएगा कि उपचुनाव में कौन सी सियासी पार्टी के सिरमौर बंधती है और कौन सी बोरिया बिस्तर बांध कर अपने खेमे में जाती है।
वायरल विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.