जमीन के विवाद की जंग..
8 माह की गर्भवती महिला...
के पेट मे मारे घूंसे लात...
एक बहुत पुरानी कहावत है कि गर्भवती के ऊपर सांप भी अपना फन नहीं उठाता। लेकिन वर्तमान का इंसान इतना गिर चुका है कि वह अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है। ऐसा ही एक वाक्या....आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
जिसमें महज़ दो गज जमीन के लिए दो पड़ोसियों में विवाद हुआ और फिर पड़ोसियों ने मिलकर 8 माह की गर्भवती के पेट में घूंसे और लात से वार करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में गर्भवती महिला की स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।
जरूर पढ़ें ...यहां पूजा घर मे छुपा रखा था गांजा... लेकिन आरोपियों से ज्यादा शातिर निकली पुलिस
कहां का है मामला क्या है पूरी वारदात
मामला सिवनी जिले के छपारा से सामने आया है जहाँ महज कुछ गज की जमीन के लिए पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चले।
बताया जाता है कि छपारा के जयसवाल कॉलोनी संजय कॉलोनी चौराहे में के समीप रहने वाले पड़ोसी आपस मे भीड़ गए,विवाद की वजह दोनो घरो में बीच लगी गली से आने जाने को लेकर सामने आई है, इस विवाद में बीच बचाव करने जब महिला पहुचीं, जिसमें विश्वकर्मा परिवार की एक गर्भवती महिला को घूसे से पेट में मारा गया जिस पर महिला को छपारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
राजीनामा न करने पर दबंगों ने दलित बुजुर्ग को पेशाब पिलाने की कोशिश
पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल.. आरोपियों को बचाने का किया जा रहा प्रयास...
घटना काफी गंभीर है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उदासीन बनी हुई है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के तत्काल बाद निकटवर्ती थाने में पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस महिला के बयान लेने बेहद देर से अस्पताल पहुंचे एंबुलेंस में जाते-जाते महिला के बयान लिए गए।
पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि जानबूझकर उनके ऊपर पुलिस काउंटर केस बना रही है जबकि इस पूरे मामले में दबंगई दिखाने वाली परिवार को बचाने के लिए पुलिस में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
नानी के घर से लापता हुई बच्ची...भिखारियों के साथ बैठी मिली...
जानिए क्या कहती है पुलिस
इस पूरे मामले में एस आई एस डी सनोडिया का कहना है कि जमीनी विवाद था दोनों पक्षों में विवाद हुआ है जिसके चलते काउंटर मामला बनाया गया है। सावन पटेल की तरफ से की गई एफआईआर पूजा विश्वकर्मा और श्याम विश्वकर्मा को आरोपी बनाया गया है वहीं श्याम विश्कर्मा की एफ आई आर में हरिप्रसाद पटैल सावन पटेल शिव प्रसाद पटेल को आरोपी बनाया गया है।
वित्तमंत्री के नए पैकेज एलान पर..पी चिदंबरम ने कसा तंज..कहा...खोद पहाड़ निकली चुहिया
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार