जब मजदूरी पर गए थे मां-बाप
तब वहसी दरिंदे ने किया
9 साल की मासूम से दुष्कर्म
सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले, एक गांव में 9 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना, सामने आई है। जहां मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर उसे खाने के सामान का लालच देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई है। जिसे लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
जानिए आखिर क्या कारण था..??जो किसानों ने सरकार के साथ होने वाली बैठक का कर दिया बहिष्कार
मजदूरी का काम करते हैं बच्ची के माता-पिता
बताया जा रहा है, कि पीड़ित 9 साल की मासूम मजदूर परिवार की बेटी है। बच्ची के परिजन खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं रोजाना की तरह इस दिन भी वह अपनी बच्ची को अकेला घर में छोड़कर खेत में काम करने गए थे तभी अचानक बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शाम को जब परिजन घर लौटे तो बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। जिस पर बच्ची सहित परिजन छपारा थाना पहुंचे
टीआरपी स्कैम - क्या फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर जांच को प्रभावित करना जायज है
ट्रक ड्राइवर है आरोपी सामान लोड करने पहुंचा था गांव
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन गांव में एक गल्ला व्यापारी का ट्रक मक्का लोड करने आया था। ट्रक ड्राइवर ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर होने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला।
हैदराबाद के बाद अब मुंबई में आया सैलाब मूसलाधार बारिश का कहर जारी हुआ रेड अलर्ट
आरोपी को छपारा पुलिस ने किया गिरफ्तार मामला हुआ दर्ज
आरोपी का नाम भगत सिंह राजपूत उर्फ बंटी, जो कि तैदनी थाना क्षेत्र, आदेगांव का निवासी है। पीड़ित बालिका ने मजदूरी से लौटे माता-पिता को, घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने बिना देर किए पुलिस को इस पूरी वारदात की सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छपारा पुलिस , ने फौरन आरोपी को हिरासत में ले लिया ।आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए, सिवनी न्यायालय में पेश किया गया है।
15 सालों से बलात्कार का दंश झेल रही महिला ने आखिरकार कर दी कांग्रेसी नेता की हत्या पढ़िए पूरी खबर
For Video News Click Here
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार