केबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी..
30 लाख सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी...
दीवाली में मिलेगा..बोनस का तोहफा..
कोरोना के कहर के साये में बीत रहे त्योहारों को लेकर कयास लगाए जा रही थी कि इस बार की दीवाली भी फीकी जाएगी। लेकिन केंद्र सरकार की इस मंजूरी के बाद देश भर के 30 लाख सरकारी कर्मचारियों के चेहरे में खुशी की चमक आ चुकी है।साल भर से उन्हें जिस तोहफे का इन्तेजार था। अब उसमें मंजूरी के ठप्पा लग चुका है।
केबिनेट की बैठक में मिली बोनस को मंजूरी..
पूरे देश की आशा जिस बैठक में लगी थी वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कि अहम मुद्दों में चर्चा के उपरांत आगामी दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों को राहत पहुचाने पर चर्चा हुई। जिसमें एकमत होते हुए। देश के 30 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए 3737 करोड़ रुपये बतौर दीवाली बोनस दिए जाने की मंजूरी दे दी है। इसकेसाथ ही केबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्पादकता और गैर उत्पादकता से जुड़े बोनस को भी मंजूरी देते हुए फरमान जारी कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सुनाई खुशखबरी..
केबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को दीवाली बोनस की तोहफा राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए सीधे उनके खाते में आहरित कर दी जाएगी। अब सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों को लेकर बजट के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा । क्योंकि दशहरा से पहले हि लाखों कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुकतान होना शुरू हो जाएगा।
30 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे लाभान्वित...
केंद्र सरकार के इस तोहफे से 30 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। लेकिन इससे 3737 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त भार सरकारी खजाने में पड़ेगा। गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह ही देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम शुरू किए जाने का एलान किया गया था। इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपये तक एडवांस में ले सकता है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.