क्या आपको पता है..???
मोदी इडली..का राज...
तमिलनाडु में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की इडली मिलेगी और इसका प्रचार करने के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं।
दक्षिण भारत की मशहूर डिश इडली खाने वालों और पीएम मोदी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तमिलनाडु के सलेम में जनता के लिए 'मोदी इडली' बेचने की तैयारी है। कोरोना महामारी के इस दौर में 'मोदी इडली' काफी सस्ती है। महज 10 रुपये में लोग चार इडली खा सकेंगे। फिलहाल इसे तमिलनाडु के सेलम में बेचने तैयारी हो रही है।
तमिलनाडु के सेलम में मोदी इडली जल्द ही लोगों की थाली में परोसी जाएगी और शहर में पहले 22 दुकानों पर यह उपलब्ध होगी। इसकी बिक्री के हिसाब से बाद में और दुकानें बढ़ाई जाएंगी।
10 रूपए में मिलेंगे 4 पीस
मोदी इडली का दाम 10 रूपए रखा गया है। लोगों को 10 रूपए में 4 पीस इडली दी जाएगी और इसके साथ सांभर भी मिलेगा। दरअसल मोदी इडली बेचने का विचार राज्य के भाजपा नेता महेश का है, उन्होंने शहर में इसके जगह-जगह पोस्टर भी लगवा दिए हैं। शहर भर में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली, 10 रूपए में 4 पीस, सांभर के साथ। मोदी इडली की बिक्री अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि रोजाना करीब 40 हजार इडली बनाई जाएंगी।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
मोदी इडली..का राज...
तमिलनाडु में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की इडली मिलेगी और इसका प्रचार करने के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं।
दक्षिण भारत की मशहूर डिश इडली खाने वालों और पीएम मोदी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तमिलनाडु के सलेम में जनता के लिए 'मोदी इडली' बेचने की तैयारी है। कोरोना महामारी के इस दौर में 'मोदी इडली' काफी सस्ती है। महज 10 रुपये में लोग चार इडली खा सकेंगे। फिलहाल इसे तमिलनाडु के सेलम में बेचने तैयारी हो रही है।
तमिलनाडु के सेलम में मोदी इडली जल्द ही लोगों की थाली में परोसी जाएगी और शहर में पहले 22 दुकानों पर यह उपलब्ध होगी। इसकी बिक्री के हिसाब से बाद में और दुकानें बढ़ाई जाएंगी।
10 रूपए में मिलेंगे 4 पीस
मोदी इडली का दाम 10 रूपए रखा गया है। लोगों को 10 रूपए में 4 पीस इडली दी जाएगी और इसके साथ सांभर भी मिलेगा। दरअसल मोदी इडली बेचने का विचार राज्य के भाजपा नेता महेश का है, उन्होंने शहर में इसके जगह-जगह पोस्टर भी लगवा दिए हैं। शहर भर में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली, 10 रूपए में 4 पीस, सांभर के साथ। मोदी इडली की बिक्री अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि रोजाना करीब 40 हजार इडली बनाई जाएंगी।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.