जानिए क्या है..??
शमशान में एक साथ 35 शव
पहुंचने वाले वीडियो का सच...
वायरल वीडियो पड़ताल में...
कोरोना काल के दौरान देश भर का नागरिक काफी सहमा हुआ है। एक तो चारों ओर फैलती बीमारी, ऊपर से उसकी दवा का न होना। असहज रूप से भी पढ़े लिखे लोगों तक कि मानसिक स्थिति खराब कर चुका है। इस दौर में एक ओर जहां सामाजिक संस्थाएं सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए लोगो को ढाँढस बधाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ नासमझ लोग ऊलजुलूल वीडियो और संदेश के माध्यम से सोशल मीडिया में भय का माहौल बना रहे है। ऐसा ही एक विडियो बीते दिन शहर में जमकर वायरल हुआ। जिसमें मौत का ख़ौफ़नाक मंजर दर्शाते हुए शमशान घाट का दृश्य दिखाया गया। जिसमें ये बात भी कही गयी है कि यहां बड़ी संख्या में शव संस्कार के लिए पहुंच रहे है। और उन्हें जलाने शमशान में जगह तक नहीं है।
जानिए क्या हुआ ...?जब 8th की ऑनलाइन क्लास में चलने लगी ब्लू फिल्म....
कहाँ का है वीडियो..क्या है घटना...??
मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का है। जहां रविवार की सुबह से ही एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा था। वीडियो का संबंध ग्वारीघाट स्तित मुक्ति धाम से बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों में जबलपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसे लेकर शहरभर में चर्चा का माहौल गर्म है। ऐसे में इस वायरल वीडियो का फैलाना सोने पे सुहागा का काम कर रहा है।
18 साल बाद आया ये संयोग..आपको कर सकता है मालामाल.. पढें पूरी ख़बर
वीडियो में ऐसा क्या है खास..???
महज 34 सेकेंड के इस वीडियो में प्रथम दृष्टया यह समझ मे आता है कि वीडियो बनाने वाला शख्स किसी शमशान घाट में अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार में गया होगा। इस वीडियो में एक आवाज भी सुनाई दे रही है। जो संभवतः वीडियो बनाने वाले शख्स की ही हो सकती है। वीडियो बनाने वाले ने इसे ग्वारीघाट शमशान घाट का दृश्य बताते हुए यह भी कहा है कि महज कुछ घंटे में 35 शव संस्कार के लिए पहुंच रहे है। दृश्य की भयावह स्थिति को बयान करते हुए उसने यह भी संदेश दिया कि बीमारी से बचे।
कोरोना वायरस से अब मिल जाएगी छुट्टी...जानिए कब आ रही है वैक्सीन..
पार्षद ठाडेश्वर महावर ने वीडियो को बताया फर्जी....
वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए तत्काल शिव सेना से पार्षद ठाडेश्वर महावर ने स्वयं जाकर शमशान घाट का जायजा लिया। और श्मशान घाट के दाह संस्कार में मदद करने वाले कार्यकर्ताओ से जानकारी ली।
विकास की कलम से बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते कुछ शरारती तत्वों द्वारा भय का वातावरण बनाने की कोशिश में एक झूठा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। पार्षद ठाडेश्वर महावर ने सभी से निवेदन किया है कि महामारी से घबराए नहीं और झूठी अफवाहों से बचें।
विकास की कलम की अपील
ये बात सच है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण जबलपुर में काफी तेजी से फैल रहा है। जिसकी वानगी रोजाना आ रही रिपोर्टस खुद ब खुद बयान कर रही है। लेकिन ऐसे में आम जनता तक दुष्प्रचार करनाय भ्रामक जानकारी साझा करना एक अपराध की श्रेणी में आता है। विकास की कलम अपने जागरूक पाठकों से यह अपील करती है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं से भयभीत न हों।पहले सूचना की पुस्टि करें उसके बाद उसे अन्य लोगों से साझा करे।
For Video News Click Here
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार