पुलिस प्रशासन पर भड़के..
बरगी विधायक..
माफियाओं को संरक्षण देने
का...
लगाया आरोप...
जबलपुर जिले में एक के बाद एक नाबालिक बच्चों के अपहरण की घटनाओं ने शहर वासियों की नींद उड़ा दी है। खासबात तो यह है कि जिन बच्चों का अपहरण किया जा रहा है उनकी उम्र 5 वर्ष से कम बताई जा रही है। पुलिस एक गुथ्थी को सुल्झाये उससे पहले दूसरी वारदात का हो जाना अब पुलिस के मुह पर भी तमाचा साबित हो रहा है। अब आम जनमानस के मन मे ये सवाल घर कर रहा है कि क्या वाकई अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक के बाद एक अपहरण और हत्या की वारदातें हो रही है। वहीं पुलिस इन अपराधों की गुत्थी सुलझा पाने में नाकाम साबित हो रही है।
बरगी क्षेत्र में हुई लगातार 2 वारदातें
जबलपुर जिले की बरगी तहसील में एक के बाद एक लगातार हुई बच्चों के अपहरण की वारदातों से पूरा क्षेत्र काफी शमा हुआ है।क्षेत्र की जनता का आक्रोश इस कदर बढ़ चुका है। कि उन्होंने जल्द आरोपियों के न पकड़े जाने पर थाने के घेराव का मन बना लिया है। गौरतलब हो कि बीते 4 दिन पूर्व ही बिलपीठार के एक दलित परिवार की 2 वर्ष की बच्ची का अपहरण उस समय होता है जब वह मा बाप के साथ सो रही थी। और फिर खेत मे अर्धनग्न अवस्था मे उसका शव मिलता है। पुलिस दावा करती है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे । जिसके लिए बाकायदा एक्सपर्ट की टीम भी गठित की जाती है। लेकिन इन सबके बीच फिर से एक वारदात हो जाती है जिसमे अब महज 4 माह का बच्चा ठीक उसी तरह अपहृत कर लिया जाता है।
बरगी विधायक ने पुलिस विभाग पर लगाये आरोप..
इन सभी वारदातों को लेकर बरगी विधानसभा से कांग्रेसी विधायक संजय यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। विधायक संजय यादव ने कहा कि जबलपुर पुलिस सिर्फ जुआ सट्टा और शराब माफियाओं के संरक्षण में जुटी है। बरगी क्षेत्र में शराब माफिया हो या खनन माफिया दौनो ही बेलगाम हो चुके है। विधायक संजय यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस अपने संरक्षण में जुआ सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चलवा रही है।पुलिस के संरक्षण में अपराध बढ़ रहे है। और पुलिस हाथ मे हांथ रखकर बैठी है।यही कारण है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां अब बेलगाम हो गयी है।
बच्ची का अपहरण..फिर हत्या.. पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर
शिवराज सरकार पर जमकर बरसे- संजय यादव...
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ और खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा कि शिवराज के राज में मध्यप्रदेश को बना मृत्यु प्रदेश बना दिया गया है।भाजपा के शासन में अब बच्चे तक सुरक्षित नहीं है । 2 दिन पहले एक दलित परिवार की बेटी लापता हुई फिर हत्या कर दि गई,अब मात्र 4 माह का बच्चा फिर घर से लापता हो गया।
जबलपुर पुलिस प्रशासन सो रहा है, अवैध शराब बिक्री, जुआँ , सट्टा, अवैध उत्खनन व आपराधिक गतिविधियां चरम पर है। माफ़िया बेलगाम होकर सत्ता के संरक्षण में लिप्त हैं। बरगी व जबलपुर में बढ़ती अराजकता व अपराधिक गतिविधियों के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदार है। पुलिस कार्यवाही करने की वजह उनको संरक्षण दे रही हैं, और अवैध कार्यों में अपनी जेब भर रही है।
शिक्षा का मंदिर बना...शराब का कारखाना.. किन के इशारे पर बेख़ौफ़ हो रहे शराब माफिया...
जल्द ही प्रशासन न जागा तो होगा उग्र आंदोलन
शीघ्र ही इन सभी आपराधिक गतिविधियों में रोक नही लगाया गया तो जबलपुर में बढ़ती अराजकता के खिलाफ हम सभी जनसमूह के साथ प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कोरोना संकट को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा।बरगी विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होगा एवं जबलपुर में बेकाबू हो रहे माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण भी कराया जाएगा।
वीडियो ख़बर देखने के लिए यहां क्लिक करें..
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार