पुलिस ने पकड़ा 25 लाख का जुआ..
लेकिन क्षेत्रीय विधायक का दावा..
करोड़ों का है..खेल..???
शहर के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों जुए की फड़ ज्यादा गुलजार हो रही है। शहर से दूर एकांत में पूरी सुविधाओ के साथ निश्चिन्त होकर बड़े बड़े दाव लगाए जा रहे है। ऐसे ही एक बड़े जुआ फड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब जबलपुर क्राईम ब्रांच और क्षेत्रीय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए। एक फार्महाउस में छापा मारा।और एक बड़े जुआ फड़ का भंडा फोड़ किया।
कहाँ का है पूरा मामला....
इस भंडाफोड़ कार्यवाही को जबलपुर की बरगी तहसील के मोहास ग्राम में अंजाम दिया गया है।जहां सुनियोजित ढंग से जबलपुर क्राईम ब्रांच की टीम और बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए।
बरगी मोहास अन्तर्गत फार्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही की। जिसमे 17 जुआडी मौके से गिरफ्तार किये गए है। साथ ही उनसे नगदी 25 लाख 27 हजार 400 रूपये एवं 6 चार पहिया वाहन तथा 19 मोबाईल जप्त किये गए है।
मुखबिर की टिप से मिली सफलता
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना बरगी अन्तर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा गया है, कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये तथा 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त करते हुये थाना बरगी मंे पकड़े गये जुआडियों के विरूद्ध जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
विधायक संजय यादव ने जताई आशंका
करोड़ों के जुआ फड़ में मात्र 25 लाख की जब्ती.....???
विकास की कलम से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि ये एक हाई-प्रोफाईल जुआ फड़ है। जहाँ शहर और आस पास के जिलों के कई बड़े खिलाड़ी जुआ खेलने आते है। ऐसे में महज 25 लाख रुपये मिलना समझ के परे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज की सरकार में जुआ और शराब के अड्डे ज्यादा फलफूल रहे है। जिन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।
ये है वे..17 खिलाड़ी.....
1- कैलाश नागवानी उम्र 33 वर्ष निवासी माधव नगर अस्पताल , जिला कटनी
2- नोनू माखीजा उम्र 49 वर्ष निवासी शांति नगर गोहलपुर जिला जबलपुर
3- अशोक पण्डित उम्र 40 वर्ष निवासी लखनौदान पैट्रोलपंप के पास जिला सिवनी
4- जय कुमार दास उम्र 56 वर्ष निवासी सिधी कैंप जिला सतना
5- मनीष सिंधी उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूद्वारे के पीछे मदनमहल जिला जबलपुर
6- कमाल खान उम्र 40 वर्ष निवासी खजुराहो थाने के पास जिला छतरपुर
7- मुकेश खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी मदनमहल चैक जिला जबलपुर
8- शाहरूक खान उम्र 40 वर्ष निवासी विद्या नगर खजुराहो जिला छतरपुर
9- राजेश तोलवानी उम्र 34 वर्ष निवासी भैसाखाना जिला सतना
10- अजय नागवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
11- निर्मल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी लखनादौन जिला सिवनी
12- लोकेन्द्र परिहार उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्र नगर जिला छतरपुर
13- रवि रवलानी उम्र 30 वर्ष निवासी एडी लाईन जिला कटनी
14- राजेश वानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
15- कैलाश सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी कबाड़ीटोला जिला सतना
16- लखन खत्री उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर मदनमहल जिला जबलपुर
17- जगदीश जुडेजा उम्र 40 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर जिला जबलपुर
पुरस्कृत होंगे टीम के सदस्य..
जुआ खेल रहे जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक के.के. ब्रम्हे, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, इंद्र कंुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, रवि शर्मा विशाल श्रीवास्तव, कृपा राम झारिया, सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
लेकिन क्षेत्रीय विधायक का दावा..
करोड़ों का है..खेल..???
शहर के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों जुए की फड़ ज्यादा गुलजार हो रही है। शहर से दूर एकांत में पूरी सुविधाओ के साथ निश्चिन्त होकर बड़े बड़े दाव लगाए जा रहे है। ऐसे ही एक बड़े जुआ फड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब जबलपुर क्राईम ब्रांच और क्षेत्रीय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए। एक फार्महाउस में छापा मारा।और एक बड़े जुआ फड़ का भंडा फोड़ किया।
कहाँ का है पूरा मामला....
इस भंडाफोड़ कार्यवाही को जबलपुर की बरगी तहसील के मोहास ग्राम में अंजाम दिया गया है।जहां सुनियोजित ढंग से जबलपुर क्राईम ब्रांच की टीम और बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए।
बरगी मोहास अन्तर्गत फार्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही की। जिसमे 17 जुआडी मौके से गिरफ्तार किये गए है। साथ ही उनसे नगदी 25 लाख 27 हजार 400 रूपये एवं 6 चार पहिया वाहन तथा 19 मोबाईल जप्त किये गए है।
मुखबिर की टिप से मिली सफलता
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना बरगी अन्तर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा गया है, कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये तथा 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त करते हुये थाना बरगी मंे पकड़े गये जुआडियों के विरूद्ध जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
विधायक संजय यादव ने जताई आशंका
करोड़ों के जुआ फड़ में मात्र 25 लाख की जब्ती.....???
विकास की कलम से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि ये एक हाई-प्रोफाईल जुआ फड़ है। जहाँ शहर और आस पास के जिलों के कई बड़े खिलाड़ी जुआ खेलने आते है। ऐसे में महज 25 लाख रुपये मिलना समझ के परे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज की सरकार में जुआ और शराब के अड्डे ज्यादा फलफूल रहे है। जिन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।
ये है वे..17 खिलाड़ी.....
1- कैलाश नागवानी उम्र 33 वर्ष निवासी माधव नगर अस्पताल , जिला कटनी
2- नोनू माखीजा उम्र 49 वर्ष निवासी शांति नगर गोहलपुर जिला जबलपुर
3- अशोक पण्डित उम्र 40 वर्ष निवासी लखनौदान पैट्रोलपंप के पास जिला सिवनी
4- जय कुमार दास उम्र 56 वर्ष निवासी सिधी कैंप जिला सतना
5- मनीष सिंधी उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूद्वारे के पीछे मदनमहल जिला जबलपुर
6- कमाल खान उम्र 40 वर्ष निवासी खजुराहो थाने के पास जिला छतरपुर
7- मुकेश खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी मदनमहल चैक जिला जबलपुर
8- शाहरूक खान उम्र 40 वर्ष निवासी विद्या नगर खजुराहो जिला छतरपुर
9- राजेश तोलवानी उम्र 34 वर्ष निवासी भैसाखाना जिला सतना
10- अजय नागवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
11- निर्मल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी लखनादौन जिला सिवनी
12- लोकेन्द्र परिहार उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्र नगर जिला छतरपुर
13- रवि रवलानी उम्र 30 वर्ष निवासी एडी लाईन जिला कटनी
14- राजेश वानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
15- कैलाश सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी कबाड़ीटोला जिला सतना
16- लखन खत्री उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर मदनमहल जिला जबलपुर
17- जगदीश जुडेजा उम्र 40 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर जिला जबलपुर
पुरस्कृत होंगे टीम के सदस्य..
जुआ खेल रहे जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक के.के. ब्रम्हे, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, इंद्र कंुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, रवि शर्मा विशाल श्रीवास्तव, कृपा राम झारिया, सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.