वृद्धाश्रम में मनाया कलेक्टर ने जन्मदिन...
बूढ़े हाथों ने भरभर के दिया आशीर्वाद...
जबलपुर जिला कलेक्टर भरत यादव ने आज अपना जन्मदिन उन वृद्धजनों के बीच मनाया जो अपनों की बेरुखी के कारण जीवन का शेष समय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बाजनामठ के समीप संचालित वृद्धाश्रम में व्यतीत कर रहे है ।
वृद्धाश्रम पहुँचकर श्री यादव ने इन बुजुर्गों के साथ जन्मदिन का केक काटा और परिसर में पौधा रोपकर पर्यावरण के सरंक्षण का संदेश लोगों को दिया ।
जन्मदिन की खुशियां मनाने श्री यादव के वृद्धाश्रम पहुँचने की सूचना वृद्धाजनों को पहले ही मिल चुकी थी । उन्होंने वृद्धाश्रम पहुँचते ही कलेक्टर का स्वागत किया और एक स्वर में "तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार" गीत गाकर श्री यादव को जन्मदिन की बधाई दी ।उन्होंने अपने हाथों से बनाये उपहार भी कलेक्टर को सौंपे ।
बेहद आत्मीयता भरे इस माहौल में श्री यादव ने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम जानी । कलेक्टर ने जन्मदिन पर वृद्धजनों को वस्त्र और फल प्रदान किये तथा उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना भी की ।
विकास की कलम की ओर से शुभकामनाएं
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
बूढ़े हाथों ने भरभर के दिया आशीर्वाद...
जबलपुर जिला कलेक्टर भरत यादव ने आज अपना जन्मदिन उन वृद्धजनों के बीच मनाया जो अपनों की बेरुखी के कारण जीवन का शेष समय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बाजनामठ के समीप संचालित वृद्धाश्रम में व्यतीत कर रहे है ।
वृद्धाश्रम पहुँचकर श्री यादव ने इन बुजुर्गों के साथ जन्मदिन का केक काटा और परिसर में पौधा रोपकर पर्यावरण के सरंक्षण का संदेश लोगों को दिया ।
जन्मदिन की खुशियां मनाने श्री यादव के वृद्धाश्रम पहुँचने की सूचना वृद्धाजनों को पहले ही मिल चुकी थी । उन्होंने वृद्धाश्रम पहुँचते ही कलेक्टर का स्वागत किया और एक स्वर में "तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार" गीत गाकर श्री यादव को जन्मदिन की बधाई दी ।उन्होंने अपने हाथों से बनाये उपहार भी कलेक्टर को सौंपे ।
बेहद आत्मीयता भरे इस माहौल में श्री यादव ने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम जानी । कलेक्टर ने जन्मदिन पर वृद्धजनों को वस्त्र और फल प्रदान किये तथा उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना भी की ।
विकास की कलम की ओर से शुभकामनाएं
विकास की कलम...अपनी पूरी टीम और अपने पाठक गणों की ओर से जिला कलेक्टर श्री भरत यादव जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करती है। और ईश्वर से कामना करती है कि आप यूं ही उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर अग्रसित रहें।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार