हाथ की सफाई के जादूगर..
कोतवाली थाने में धराये....
चलते रिक्शे से चुरा ली थी Led-TV
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो ऐसे धुरंधर चोरों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने चलते रिक्शे से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चुराने का कारनामा कर दिखाया। हैरत की बात तो यह है...की रिक्शा चलाने वाले को इस बात की भनक भी नही लगी...की क्या हो गया...
जरूर पढ़ें:- चलते ट्रक में अचानक लगी आग..लाखों की मछली जलकर खाक
गिरफ्तार आरोपी यूवको के पास पुलिस ने चोरी किये उपकरण भी बरामद किये है। कोतवाली थाना सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह परिहार ने बताया के
5 जून को पांडे चौक के पास एक रिक्शे से दो अज्ञात युवको ने दो इलेक्ट्रॉनिक्स एलईडी टीवी गायब कर दी थी। रिक्शेवाले को जब सामान चोरी की जानकारी राहगीरों ने दी तब तक अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित रिक्शेवाले ने चोरी की शिकायत तत्काल कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस लगातार आसपास के सीसीटीवी टीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने मेवालाल गुप्ता और शुभम परमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चुराए गये एलईडी टीवी बरामद किये।
पुलिस ने बताया की रूपलाल नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी घटना वाले दिन वो इलेक्ट्रॉनिस उपकरण ट्रांसपोर्ट में लोड करने जा रहा था। पांडेय चौक अज्ञात चोरो ने रिक्शे से एलईडी टीवी चोरी कर ली है। पीड़ित द्वारा बताये गये स्थानों को सर्च करते हुए दोनों आरोपियों तक पहुंची और उन्हें चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का ये भी कहना है गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है जिनके विरूद्ध लूट एवं मारपीट के अपराध थाना ओमती, गोरखपुर, कोतवाली, गोहलपुर , बेलबाग मे पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
आगे पढ़ें:-ये सड़क नही...यमपुरी का द्वार है...
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोतवाली थाने में धराये....
चलते रिक्शे से चुरा ली थी Led-TV
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो ऐसे धुरंधर चोरों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने चलते रिक्शे से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चुराने का कारनामा कर दिखाया। हैरत की बात तो यह है...की रिक्शा चलाने वाले को इस बात की भनक भी नही लगी...की क्या हो गया...
जरूर पढ़ें:- चलते ट्रक में अचानक लगी आग..लाखों की मछली जलकर खाक
गिरफ्तार आरोपी यूवको के पास पुलिस ने चोरी किये उपकरण भी बरामद किये है। कोतवाली थाना सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह परिहार ने बताया के
5 जून को पांडे चौक के पास एक रिक्शे से दो अज्ञात युवको ने दो इलेक्ट्रॉनिक्स एलईडी टीवी गायब कर दी थी। रिक्शेवाले को जब सामान चोरी की जानकारी राहगीरों ने दी तब तक अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित रिक्शेवाले ने चोरी की शिकायत तत्काल कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस लगातार आसपास के सीसीटीवी टीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने मेवालाल गुप्ता और शुभम परमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चुराए गये एलईडी टीवी बरामद किये।
पुलिस ने बताया की रूपलाल नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी घटना वाले दिन वो इलेक्ट्रॉनिस उपकरण ट्रांसपोर्ट में लोड करने जा रहा था। पांडेय चौक अज्ञात चोरो ने रिक्शे से एलईडी टीवी चोरी कर ली है। पीड़ित द्वारा बताये गये स्थानों को सर्च करते हुए दोनों आरोपियों तक पहुंची और उन्हें चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का ये भी कहना है गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है जिनके विरूद्ध लूट एवं मारपीट के अपराध थाना ओमती, गोरखपुर, कोतवाली, गोहलपुर , बेलबाग मे पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
आगे पढ़ें:-ये सड़क नही...यमपुरी का द्वार है...
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार