एक साथ चार वाहन भिड़े एक की मौत कई घायल धूमा और बरगी थाने की सीमा का मामला
(अमित श्रीवास्तव -सिवनी)
एनएचएआई द्वारा बनाई गई फोरलेन धीरे-धीरे अब परेशानी का सबब बनती जा रही है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है क्योंकि आए दिन एक ही जगह पर एक से एक्सीडेंट होना इत्तेफाक नहीं हो सकता कहीं ना कहीं एनएचएआई और एलएनटी के दिशाहीन निर्माण कार्य के चलते ही आए दिन धूमा और बरगी थाना की सीमावर्ती इलाके मैं भीषण हादसे देखने को मिलते रहते हैं ।
आगे पढ़ें :- रक्तदान के साथ माँ भारती की सेवा में उपस्थिति दर्ज कराते नज़र आये संस्कार धानी वासी....
ऐसा ही एक हादसा आज तड़के देखने को मिला जहां लगभग 4 वाहन आपस में भिड़ गए जिसमें एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दें कि इस भीषण दुर्घटना मैं एनएचएआई की आपातकालीन सेवा में लगी 1033 दुर्घटनाग्रस्त हो गई धूमा और बरगी पुलिस मौके पर पहुंच गई है घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
शिक्षा के मंदिर में चोरों का धाबा...बच्चों की पढ़ाई का सामान लेकर चंपत हुए चोर
बरगी थाना क्षेत्र में सुबह सुबह दो सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें बंजारी घाटी पर 4 ट्रकों की भिड़ंत हुई है। ताज़ा जानकारी के अनुसार इस दुघर्टना में एन एच ए आई का पेट्रोलिंग वाहन भी आया चपेट में आया है। उपरोक्त घटना में जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की कहबर आयी है वहीं एक व्यकित के मृत होने की भी पुष्टि की जा रही है।
इसी कड़ी में दूसरा हादसा बरगी के इन्द्रदमन तालाब के पास होना बताया जा रहा है।जिसमे ट्रक चालक ने
बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में एक व्यकित गंभीर रूप से घयल हुआ है वहीं दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।
जरूर पढ़ें :- झूठ फरेब और धोखाधड़ी का गढ़ बनी चारन खापा ग्राम पंचायत
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार