भाजयुमो का सेल्फी विथ मास्क अभियान..
मास्क पहनकर सेल्फी लेनाऔर फिर उसे सोशल मीडिया के जरिये, वायरल कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उठाया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से, सेल्फी विथ मास्क अभियान के तहत। लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ,अभिलाष पांडे भी मदन महल स्थित शिवाजी चौक पर मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवामोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को कोरोनावायरस से बचने मास्क पहनने के लिए, जागरूक और प्रेरित करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष ने किया युवाओं से आह्वान
*सेल्फी विथ मास्क* एवं *विडियों विथ मास्क* अभियान चलाया गया । इस अभियान को लेकर जनजागरण कर इसके महत्व से लोगों को अवगत कराएं व इस महामारी के विरुद्ध लोगों को इस संघर्ष मे शामिल करें, और मास्क के लिए प्रेरित करे ।
हम इस अभियान को पूर्णतः सोशल मीडिया पर चलाएंगे , *इस विषय को लेकर टि्वटर में एक हैशटैग # चलाया जाएगा।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार