केंसर की रेस में हार गया
रुपहले पर्दे का पानसिंह तोमर
बॉलीवुड ने खोया नायाब सितारा..
अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों को हिला देने वाला नायाब कलाकार इरफान खान अब हमारे बीच नही रहा।फ़िल्म ऐक्टर इरफान खान के निधन से उनके फैन्स और तमाम बॉलिवुड सदमे में है। इरफान पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोलोन इंफेक्शन के कारण भर्ती थे।
केंसर के रोग से पीढित थे इरफान..
फ़िल्म अदाकार इरफान बीते कुछ समय से कैंसर रोग से पीढित थे। जिनका 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. 54 वर्षीय इरफान की अचानक तबियत बगड़ने के कारण उन्हें. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
फ़िल्म जगत में छाई शोक की लहर
फ़िल्म जगत का जाना पहचाना नाम एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों ने उनके यूं असमय चले जाने को बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
कीमोथेरपी में गेफ़ बना कारण
करीबी बताते हैं, 'फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान इरफान खान को एक कीमो थैरपी करवानी थी, लेकिन शूटिंग के चलते उनका वह ट्रीटमेंट स्किप हो गया। इस वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई बार उन्हें तकलीफ होती थी, लेकिन बाहरी तौर पर उनकी परेशानी नहीं दिखाई दे रही थी। 2 महीने पहले यानी होली के पहले उनकी तबियत फिर से बिगड़ गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबियत बिगड़ती गई। अभी 10 दिन पहले जब उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई, तब उन्हें कोकिलाबेन में ऐडमिट करवा दिया गया। इस बार हॉस्पिटल में वह अपनी बीमारी से बहुत संघर्ष कर रहे थे।'
2018 से चल रही जंग
बता देंं 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे।
लंदन से इलाज करवाकर लौटने के बाद इरफान कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स की देखरेख में ही इलाज करवा रहे थे। पिछले कई महीनों से वह इसी अस्पताल में रूटीन चेकअप करवाते रहे हैं।
विकास की कलम की ओर से
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.....
विकास की कलम फिल्मी जगत के इस नायाब अदाकार को अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेषित करती है ।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार