जबलपुर में एम्बुलेंस में हो रही शराब तस्करी
तिलवारा पुलिस ने 2 एम्बुलेंस पकड़ी...
Click Here For Video News
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन में शराब तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तस्कर एम्बुलेंस में शराब छिपाकर बस्तियों में पहुंच रहे हैं। तिलवारा पुलिस ने बुधवार को क्रेशर बस्ती और रमनगरा में दबिश देकर दो एम्बुलेंस जब्त किए। पुलिस ने दोनों मामले में आबकारी एक्ट और धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया
खबर ये भी जरूरी है :- जानिए क्या है?? सेल्फी विथ मास्क अभियान...
तिलवारा पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रमनगरा में दबिश दी गई। वहां एम्बुलेंस एमपी 20 डीए 0586 से लोगों को कच्ची शराब बेची जा रही थी। एम्बुलेंस में चालक जोधपुर निवासी जय कुशवाहा मिला। जोधपुर से ही शराब रमनगरा में लाकर बेची जा रही थी। मौके से 30 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। यह एम्बुलेंस मेडिकल से प्राइवेट के तौर पर संचालित होती है।
आगे पढ़ें :- केंसर की रेस में हार गया..रुपहले पर्दे का पानसिंह तोमर...
आधा व एक लीटर की मात्रा में पैकिंग
वहीं क्रेशर बस्ती में भी एम्बुलेंस से कच्ची शराब बिकने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एमपी 20 डीए 0183 को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस में मिले दस्तावेजों से पता चला कि उक्त एम्बुलेंस शारदा बाल्मीक के ना पर रजिस्टर्ड हैं और शहर के एक निजी अस्पताल में लगी है। एम्बुलेंस से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। दोनों ही एम्बुलेंस में दूध वाली पन्नी में कच्ची शराब आधा व एक लीटर की मात्रा में पैकिंग कर बोरियों में रखी गई थी।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
तिलवारा पुलिस ने 2 एम्बुलेंस पकड़ी...
Click Here For Video News
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन में शराब तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तस्कर एम्बुलेंस में शराब छिपाकर बस्तियों में पहुंच रहे हैं। तिलवारा पुलिस ने बुधवार को क्रेशर बस्ती और रमनगरा में दबिश देकर दो एम्बुलेंस जब्त किए। पुलिस ने दोनों मामले में आबकारी एक्ट और धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया
खबर ये भी जरूरी है :- जानिए क्या है?? सेल्फी विथ मास्क अभियान...
तिलवारा पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रमनगरा में दबिश दी गई। वहां एम्बुलेंस एमपी 20 डीए 0586 से लोगों को कच्ची शराब बेची जा रही थी। एम्बुलेंस में चालक जोधपुर निवासी जय कुशवाहा मिला। जोधपुर से ही शराब रमनगरा में लाकर बेची जा रही थी। मौके से 30 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। यह एम्बुलेंस मेडिकल से प्राइवेट के तौर पर संचालित होती है।
आगे पढ़ें :- केंसर की रेस में हार गया..रुपहले पर्दे का पानसिंह तोमर...
आधा व एक लीटर की मात्रा में पैकिंग
वहीं क्रेशर बस्ती में भी एम्बुलेंस से कच्ची शराब बिकने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एमपी 20 डीए 0183 को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस में मिले दस्तावेजों से पता चला कि उक्त एम्बुलेंस शारदा बाल्मीक के ना पर रजिस्टर्ड हैं और शहर के एक निजी अस्पताल में लगी है। एम्बुलेंस से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। दोनों ही एम्बुलेंस में दूध वाली पन्नी में कच्ची शराब आधा व एक लीटर की मात्रा में पैकिंग कर बोरियों में रखी गई थी।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार