जबलपुर - कलेक्टर श्री भरत यादव ने भू-माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया और अन्य सभी तरह के माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं । श्री यादव आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे ।
बैठक में माफिया दमन दल द्वारा अब तक की गई कार्यवाही पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ- साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी माफिया के विरुद्ध बराबर से कार्यवाही की जाए । उन्होंने मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप नकली दवा के कारोबार से जुड़े माफिया को भी चिन्हित करने और उसके विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ।