वंदना ने 3 वर्षीय बेटी की स्कार्फ से गला घोंटकर की हत्या, इसके बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या
- पति की मौत के बाद अपने पिता के घर में रह रही थी महिला, एक महीने से भाई भी है लापता
जबलपुर। यहां के रांझी चंपानगर मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी तीन साल की मासूम की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला कई महीने से डिप्रेशन में थी।
थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि पति की मौत के बात वंदना सिंह अपने पिता अवतार सिंह के साथ रह रही थी। लंबी बीमारी के चलते शनिवार को वंदना की मां का देहांत हुआ था, जबकि उसके पति रमेश सिंह की 2 साल पहले हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। पहले पति और फिर मां की मौत के बाद से वंदना सदमे में थी। एक महीने से उसका भाई भी घर से लापता है।
बीती रात वंदना के पिता अवतार सिंह किसी काम से घर के बाहर जा रहे थे। उन्होंने वंदना से घर का दरवाजा बंद करने कहा था, लेकिन उसने पिता से बाहर से ताला लगाकर जाने को कहा, अवतार सिंह ने अपनी बेटी की बात मानते हुए घर मे बाहर से ताला लगाते हुए चाबी बेटी को दरवाजे से देकर चले गए।
करीब तीन घंटे बाद जब अवतार सिंह वापस घर लौटे और उन्होंने बेटी को चाबी के लिए आवाज़ लगाई। बहुत देर तक वंदना ने कोई उत्तर नही दिया, तो अवतार सिंह लोगों की मदद से ताला तोड़कर घर के अंदर गए। अवतार सिंह ने देखा कि बेटी वंदना जहां फांसी पर लटकी हुई थी, वहीं उनकी नातिन पास के ही पलंग में मृत पड़ी हुई थी। उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.