जबलपुर :- जिम्मेदारों की कामचोरी और लापरवाही के चलते दलालों का व्यापार किस तरह फल फूल रहा है इसका अंदाजा इसी घटना से लगा ले, कि खरीदी केंद्र से धान लोड कर वेयरहाउस जा रहे ट्ररक ने बीच रास्ते में सरकारी धान का सौदा कर डाला । गनीमत रही की तहसीलदार उस समय उसी रास्ते से गुजर रही थी तब कहीं जाकर इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ ।
सरकारी खरीद की धान लोड कर जा रहे ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ही धान की चोरी से बिक्री कर दी लेकिन ट्रक चालक अपने मंसूबो में सफल हो पाता की नायब तहसीलदार पूजा भोरहरी ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया मामला मंझोली का जहाँ पर आईटीआई के समीप अंधेरी रात में धान का सौदा करते हुए तहसीलदार ऑटो व ट्रक को जप्त कर लिया लेकिन दोनों के चालाक फरार हो गए

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मझौली थाना में दिनांक 15-01-2020 को नायब तहसीलदार मझौली द्वारा लिखित शिकायत की गयी की दिनांक 15-01-2020 के शाम लगभग 6-15 बजे इलाका भ्रमण के दौरान मझोली आईटीआई कालेज के सामने पहुची तो देखा कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच0बी0 2441 का चालक स्वयं के ट्रक में लोड शासकीय धान में से आटो क्रमांक एमपी 20 एल0बी0 1723 के चालक के साथ मिलकर ट्रक से धान चोरी कर आटो में लोड कर रहा था, उसके पहॅुचने पर आटो क्रमांक एमपी 20 एल0बी0 1723 का चालक व ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच0बी0 2441 का चालक दोनों ट्रक व आटो छोडकर भाग गये,
मौके से हुआ आरोपी फरार
वहीं तहसीलदार के पहुँचते ही दोनों आरोपी फरार हो गए नायब तहसीलदार द्वारा जब मौके पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में बिल्टी रशीद प्राप्त हुई जिसमें 600 बारदाने शासकीय धान ट्रक में लोड होना लेख है, कुल 600 बारदाने शायकीय धान में से दोनों ड्रायवरों द्वारा मिलकर चोरी से 8 बोरी धान आटो क्रमांक एमपी 20 एल0बी0 1723 में लोड किया आटो में लोड 8 बोरी धान मय आटो क्रमांक एमपी 20 एल0बी0 1723 व शेष धान 592 बोरी धान मय ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच0बी0 2441 के जप्त किया गया है, दोनों आरोपी चालकों द्वारा मिलकर शासकीय धान की चोरी कर गबन करने का प्रयास किया गया है। नायब तहसीलदार द्वारा जप्त शुदा ट्रक व आटो मय शासकीय धान के सुरक्षित थाना पर खड़ा किया गया।पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाप धारा 379, 406, 407, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है
अधिकारियों ने की पुष्टि
ट्रक में धान फनवानी समिति की लोड थी जो की मंझोली आईटीआई के समीप ट्रक चालक द्वारा चोरी से ऑटो में लोड करवाई जा रही थी जिसपर कार्यवाही की गई है
मझौली नायब तहसीलदार ,श्रीमती पूजा भोरहरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.